शैलेन्द्र पाठक बिलासपुर. तखतपुर और मस्तूरी में मुख्यमंत्री की विकास यात्रा को लेकर जिला प्रभारी मंत्री अजय चंद्राकर ने कलेक्ट्रट के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. लेकिन बैठक में एडीएम बी एस उइके प्रभारी मंत्री अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री के विकास यात्रा की तैयारी के बारे में कुछ नही बता पाए.

जिसके बाद मंन्त्री अजय चंद्राकर भड़क गए और एडीएम को फटकार भी लगाई और समीक्षा बैठक में आये जिले के अन्य सभी अधिकारियों को बाहर भेज दिया. अधिकारी इसे प्रभारी मंत्री की नाराजगी मानते हुए बाहर चले गए लेकिन अधिकरी मंथन सभा कक्ष के बाहर ही जमे रहे.

जब तक मंत्री निकल नही गए नाराज प्रभारी मंत्री ने बाद में केवल एसपी आरिफ शेख और एडीएम बी एस उइके से ही विकास यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा की. इस दौरान मंत्री ने मुख्यमंन्त्री की तैयारी को लेकर पीडब्लूडी ,नगर निगम, बिजली विभाग के कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.