मनीष मारू, आगर मालवा। आगर मालवा जिले के नलखेड़ा नगर में फिर से चोरी जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है. कुछ दिनों पूर्व एक सुने मकान पर चोरी की वारदात के बाद मंगलवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हुई. जिसमें अज्ञात बदमाश सब्जी के ठेले से एक ग्रामीण का नोटों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए. बुधवार को इस घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं.

दरअसल ग्राम पिलवास निवासी नरेन्द्रसिंह राजपूत ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया से अपने बैंक खातों से 1 लाख 24 हजार 500 रुपए निकाल कर लाए थे. जिसमें से पंद्रह सौ रुपये खर्च के लिए निकालकर शेष राशि बैग में रख ली थी. इसके बाद अपनी सरसों फसल जोकि कृषि उपज मंडी में विक्रय की थी, उसके 80 हजार रुपये अरिहंत ट्रेडर्स ले लेकर बैग की दूसरी जेब में रखे थे.

ब्लूटूथ सर्जरी के बाद स्मार्ट वाॅच के साथ पकड़ाया छात्र: MP बोर्ड का छात्र अंडरगारमेंट में मोबाइल और स्मार्ट वाॅच छुपाकर दे रहा था परीक्षा

शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि दोपहर लगभग 3.25 बजे पंकज मेडिकल के पास लगे सब्जी के ठेले से सब्जी ले रहा था और अपना खाकी रंग का बैग ठेले पर रख दिया था. इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ठेले पर रखा मेरा बैग उठा ले गया. घटना के बाद आसपास तलाश करने पर शिवाजी चौराहे पर एक कपड़े की दुकान के पास दीवाल के समीप बैग पड़ा मिला.

BIG BREAKING: मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी भंग, प्रदेश अध्यक्ष और 4 वरिष्ठ उपाध्यक्ष को छोड़कर पूरी कार्यकारिणी भंग हुई

शिकायत में बताया कि बैंक से निकालकर बैग के एक जेब में रखी राशि एक लाख 23 हजार रुपए गायब थे. वही बैग के दूसरे जेब में रखे 80 हजार रुपये सलामत मिले. पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शंका जाहिर की है कि बदमाश उसका बैंक से पीछा कर रहा था. जिसने बैंक में मास्क लगा रखा था और हाथ ठेले पर आते समय कोई मास्क नहीं लगा रखा था. उसके द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है. दिनदहाड़े नगर के मध्य स्थित मुख्य बाजार में हुई इस सनसनीखेज घटना से नगर में भय का वातावरण बन रहा है.

अफसर बनने की चाहत में पहुंची जेल: फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर लेकर बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पहुंची थी युवती, पकड़े जाने पर भेजा गया जेल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus