मनीष मारू,आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी (CMHO) वैक्सीनेशन को लेकर जारी अपने बेतुका आदेश को निरस्त कर दिया है.
CMHO आगर की ओर से कल एक अजीबो गरीब और बेतुका आदेश जारी हुआ था. इस आदेश के तहत प्रथम डोज लगवाने के लिए एसडीएम की स्वीकृति का पत्र लाना अनिवार्य किया गया था. साथ ही किसी एएनएम व वेरिफायर द्वारा बगैर स्वीकृति पत्र के प्रथम डोज लगाने पर डोज के मान के हिसाब से उनके वेतन में से कटौती करने की बात कही गई थी.
इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. इसे हितग्राहियों के लिए परेशानी का कारण बताया था. समाचार दिखाए जाने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. समंदर सिंह मालवीय बैक फुट पर आ गए. CMHO ने देर रात अपने आदेश को निरस्त करते हुए संशोधित आदेश जारी कर दिया. जिसमें बताया कि समस्त दस्तावेजों की जांच करने के बाद प्रथम डोज़ लगाया जाए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक