![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। अग्रवाल सभा में चुनाव को लेकर अलग-अलग गुटों में छिड़ी रार आमसभा से पहले अपने चरम पर पहुंच रही है. सभा की वोटर लिस्ट को लेकर पंजीयक के पास आज अहम सुनवाई होने वाली है, लेकिन पंजीयक का फैसला आए इसके पहले ही गोयल गुट हाईकोर्ट पहुंच गया है.
28 अगस्त को होने वाली आमसभा से पहले अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अग्रवाल सभा में दो फाड़ हो चुका है. एक तरफ अब तक की व्यवस्था को आगे जारी रखने के लिए कटिबद्ध चंद लोगों का समूह है, तो दूसरी ओर सर्वसम्मति से समाज के सदस्यों के बीच अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अड़ा हुआ समाज का बहुसंख्यक समूह है. इस अहम मुद्दे पर समाज के भीतर सहमति नहीं बन पाने की वजह से पंजीयक से होते हुए मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है.
अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुनाव की वकालत कर रहे अग्रवाल सभा के महामंत्री विजय अग्रवाल कहते हैं कि समाज के एक गुट में लगातार असंतोष जारी है. यही वजह है कि पंजीयक रजिस्ट्रार के फैसले से पहले ही कुछ लोग हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. इससे समाज की ही किरकिरी हो रही है. उन्हें हार का डर सता रहा है. आज ही पंजीयक रजिस्ट्रार के न्यायालय में होनी है. जो लोग सदस्यता का प्रमाण नहीं दे पा रहे हैं, वे ही चुनाव में विध्न पैदा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…
अग्रवाल सभा की आमसभा की घोषणा से मची हलचल, चुनाव की चर्चा के साथ उभरी गुटबाजी…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक