सदी के महानायक और एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए चर्चा में हैं. शो में उनका मजाकिया अंदाज हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेता है. इसी बीच शो में उनके नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और उनकी को-स्टार सिमर भाटिया (Simar Bhatia) अपने अपकिंग फिल्म इक्कीस (Ikkis) का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर को अपनी को-स्टार की मदद करने पर उनके नाना ने खूब चिढ़ाया है.

बता दें कि शो के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सिमर भाटिया (Simar Bhatia) से पूछा कि पहली बार केबीसी में आने का एक्सपीरियंस कैसा लग रहा है. तब सिमर भाटिया (Simar Bhatia) ने मुस्कुराते हुए कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है, खासकर जब अगस्त्य मुझे आपके बारे में कुछ बातें बता रहे थे. उन्होंने कहा था कि आपके सामने मुझे बहुत डेकोरम बनाए रखना होगा.”
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
यह सुनते ही बिग बी हंस पड़े और बोले, “अरे कोई डेकोरम-वेकोरम नहीं, तुम जैसा चाहो वैसा करो. बस आराम से रहो, टेंशन मत लो.” फिर उन्होंने अगस्त्य की ओर देखकर कहा, “तुमने उन्हें डराया क्यों? मैंने तो कभी ऐसा नहीं कहा.” बात आगे बढ़ी तो बिग बी ने अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) को और चिढ़ाते हुए कहा, “मैंने अच्छे से नोटिस किया कि तुम सिमर की साड़ी का पल्लू संभालने में उनकी मदद कर रहे थे. वाह! क्या बात है, मैं तो तुम्हें पहले कभी ऐसा करते नहीं देखा. आखिर वजह क्या वजह हो सकती है?” जिसके बाद अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) शर्मा कर मुस्कुराते नजर आए हैं.
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
इस एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पुराने दोस्त धर्मेंद्र (Dharmendra) को भी याद किया और उनकी जोड़ी को सलाम किया है. फिल्म इक्कीस (Ikkis) की बात करें तो ये फिल्म आज यानी 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दर्शक इसे लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के साथ अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ने बड़े पर्दे पर कदम रख लिया हैं. इससे पहले वह नेटफ्लिक्स की आर्चीज में नजर आए थे.


