धमतरी। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों, गर्भवती और शिशुवती माताओं को 16 सितंबर से गर्म पका भोजन दिए जाने का निर्णय राज्य शासन ने लिया है. इसके मद्देनजर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक लेकर सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत इस बैठक में कलेक्टर ने कोरोना से बचाव के सभी उपाय आंगनबाड़ियों में करते हुए बच्चों को गर्म पका भोजन देने के निर्देश दिए हैं, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को अनिवार्य रूप से कपड़े का मास्क लगाने, आंगनबाड़ी गर्म पका भोजन खाने के लिए आने वाले बच्चों का साबुन से अनिवार्य रूप से हाथ धुलाने के साथ ही दोपहर 12 से दो बजे तक इन बच्चों के आने का समय भी तय करने कहा है.

उन्होंने जोर दिया है कि आंगनबाड़ी में दर्ज ऐसे बच्चे, जिनका घर आस-पास हो, उन्हें गर्म पका भोजन आंगनबाड़ी में खिलाने की बजाय घर पर ले जाने को कहा जाए, साथ ही गर्भवती और शिशुवती माताओं को भी गर्म पका भोजन आंगनबाड़ियों में खिलाने की बजाय घर ले जाकर खाने को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया.

इसके साथ ही सुपवाइजर को भी नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा कर सुनिश्चित करना होगा कि शासन की मंशा अनुरूप और कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय करते हुए आंगनबाड़ियों में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को यह भी तय करना होगा कि बच्चों का नियमित रूप से टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके, साथ ही गर्भवती महिलाओं की चार बार एएनसी जांच और संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए हैं.

बैठक में कलेक्टर ने पूरक पोषण आहार के तहत समय पर भुगतान भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मुरलीधर नायक, स्वास्थ्य विभाग से शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ.बी.के.साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ तथा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी सुपरवाइजर बैठक में शामिल रहे।