पटना। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का 12 दीक्षांत कुछ खास रहा. दीक्षांत समारोह में एक 98 वर्षीय राज कुमार वैश्य को एमए की डिग्री प्रदान की गई. मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने उन्हें अर्थशास्त्र में एमए की डिग्री प्रदान की.
डिग्री मिलने के बाद राजकुमार वैश्य ने अपनी खुशी व्यक्ति की उन्होंने कहा, “मैं आज बहुत खुश हूं. मैंने कड़ी मेहनत की थी. लंबे समय से मैं मास्टर डिग्री पूरी करना चाह रहा था. युवाओं को सिर्फ करियर नहीं बल्कि अपनी शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए.”
98 साल के इस छात्र ने 2015 में दाखिला लिया था. एनओयू के रजिस्ट्रार एस पी सिन्हा ने बताया कि कुल 22,100 छात्रों को इस साल विभिन्न डिग्रियां प्रदान की गईं. वैश्य के अलावा इस दीक्षांत समारोह में 29 लोगों को स्वर्ण पदक दिया गया था. समारोह में 2780 छात्रों को आमंत्रित किया गया.