चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम सदन की हंगामेदार बैठक में बाद शहरवासियों के हित में फैसला लिया गया है. अब शहरवासियों को प्रति माह 20 हजार लीटर पानी और पार्किंग फ्री किए जाने के एजेंडा पारित कर दिया गया है. इसके लिए अब शहरवासियों को पैसे नहीं देने पड़ेंगे. निगम में बेहद हंगामें के बीच इस निर्णय को लिया गया है.
आपको बता दें की बैठक में भाजपा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि 40 हजार लीटर पानी को मुफ्त किया जाना चाहिए. इसके बाद क्रम यहीं नहीं थमा और मीटिंग में शोरशराबा करने के नाम पर भाजपा के सभी पार्षदों को एक-एक कर निगम सदन से बाहर कर दिया गया.
सांसद किरण खेर ने छोड़ा सदन
इस बैठक के बीच में पहुंची सांसद किरण खेर ने पार्षदों को शांत रहने की बार -बार अपील की. उन्होंने निगम सदन के अंदर जारी हंगामे पर अफ़सोस ज़ाहिर किया और लोगों को शांत रहने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि शोर मचाने की जगह शहर के लोगों की लिए काम किया जाये तो बेहतर होगा. हंगामे के कारण सांसद किरण खेर सदन से चली गईं.