रायपुर। परिवारिक जीवन की व्यस्तता, नौकरीपेशा जिंदगी, घरेलू जिम्मेदारियों के बोझ तली दबी महिलाओं के अंदर की प्रतिभाओं को सामने लाने अघरिया समाज की महिलाओं ने “अस्तित्व : एक पहचान” समूह का गठन किया गया है. समूह की रायगढ़ इकाई ने वृद्धाश्रम में जाकर फल व खाने की सामग्री दानकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया.
भारती पटेल द्वारा निर्मित व्हाट्सअप ग्रुप में विभिन्न क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं को आपस में जोड़कर एक पटल पर लाने का प्रयास किया गया है. इसमें पाक कला , चित्रकला ,रंगोली ,मेहंदी , साहित्य और बहुत से क्षेत्र को शामिल किया गया है. इसके साथ “व्यक्तित्व परिचय ” के रूप में समाज में विशेष उपलब्धि प्राप्त महिलाओं का ऑनलाइन सम्मेलन कराया जाता है.
इसमें समूह अध्यक्ष भारती पटेल, मीडिया प्रभारी रेखा चौधरी, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी टीशी पटेल, सोशल मीडिया प्रभारी रश्मि पटेल, साज-सज्जा प्रमुख ममता पटेल, संयोजिका कान्ति पटेल, साहित्यिक गतिविधि संचालक वसुंधरा पटेल एवं पूर्णिमा पटेल, क्षेत्रीय प्रभारी मंजू पटेल, सुषमा पटेल, मोनिका पटेल, डोलेश्वरी पटेल और स्वर्णा पटेल कार्यरत हैं. समूह की वरिष्ठ संरक्षिका सुषमा प्रकाश नायक और युवा समूह संरक्षिका मधुलता पटेल हैं.
इसे भी पढ़ें : इंदु आईटी स्कूल के अतिक्रमण पर हाईकोर्ट ने स्वीकार की जनहित याचिका, शासन से मांगा जवाब…
इसी कड़ी में रायगढ़ इकाई द्वारा वृद्धाश्रम में जाकर फल व खाद्यान सामग्री दान कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी, मीडिया प्रभारी रेखा चौधरी, अलंकरण प्रमुख ममता पटेल व संयोजिका कांति पटेल की अगुवाई में संपन्न कार्यक्रम में चंचला पटेल, सावित्री पटेल, शर्मिला नायक, सीमा पटेल, सरोज चौधरी, संध्या पटेल, सुमन पटेल, बसंती पटेल, जानकी पटेल, श्रद्धधा नायक, जानकी पटेल, पूर्णिमा चौधरी, नंदा नायक, मीना पटेल की सहभागिता रही.
Read more : South Korea Issues Fresh Apology After Being Summoned by MEA
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक