उमरिया. पोस्ट ऑफिस के अधिकारी पिछले एक महीने से एजेंटों का पैसा नहीं जमा कर रहे थे. ऐसे में खफा एजेंटों ने डाक विभाग के दफ्तर के बाहर ताला जड़ दिया. जिसके चलते विभाग के आफिस के अंदर अफसर कई घण्टों तक ताले में बंद रहे.
दरअसल, ये एजेंट बचत खातों के कलेक्शन लेकर जब भी आते तो पोस्ट ऑफिस के अधिकारी, कर्मचारी उन्हें यह कहकर लौटा देते की सर्वर खराब है. एक महीने तक ये एजेंट जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. इन सभी ने मिलकर गुस्से में आज ये कदम उठाया और बाहर से ताला जड़ दिया.
पोस्ट ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारी अंदर बंद रहे और बाहर नारेबाजी होती रही. आखिरकार कई घण्टों बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ताला खोला गया, तब जाकर डाक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल सके.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=t4encGFG0gM[/embedyt]