हेमन्त शर्मा, रायपुर। डीकेएस अस्पताल घोटाला मामला में पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन रायपुर एजीएम सुनील अग्रवाल आज रायपुर कोर्ट में पेश होंगे. पेशी के दौरान कोर्ट में पुलिस रिमांड मांगेगी. सुनील अग्रवाल पर गलत तरीक़े से 65 करोड़ का डीकेएस अस्पताल को लोन दिलाने का आरोप हैं.डीकेएस घोटाले मामले में चल रही जांच के दौरान सुनील अग्रवाल का नाम सामने आया था. गुरुवार को पुलिस ने सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को पुलिस ने सुनील अग्रवाल को किया था गिरफ्तार.

सोमवार को कोर्ट में पेश होने के बाद सुनील अग्रवाल अपने वकील के जरिए जमानत की अर्जी लगाएंगे.वहीं उनकी जमानत के खिलाफ रायपुर पुलिस की तरफ से लोक अभियोजक पक्ष रखेंगे.

गौरतलब है कि पीएनबी के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल पर फर्जी तरीके से बैंकिंग प्रकिया पूरी कर डॉ. गुप्ता को करोड़ों रुपये उपलब्ध कराने का आरोप है. फर्जी दस्तावेजों के जरिए डॉ. गुप्ता को पीएनबी से लोन स्वीकृत हुआ था, जिसमें सुनील अग्रवाल ने मदद की थी. बता दें कि 65 करोड़ के लोन की इस रकम के एवज में डीकेएस सरकारी अस्पताल पीएनबी की बंधक प्रॉपर्टी है.