रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी आशीष मोनू अवस्थी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) का विरोध किया. मानव श्रृंखला बनाकर शांति पूर्वक तरीके से तेलीबांधा मरीन ड्राइव में विरोध किया.

प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी आशीष मोनू अवस्थी ने बताया कि अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) देश के युवाओं के साथ छलावा है और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. सेना में युवा देश प्रेम और देश भक्ति की भावनाओं में जाते हैं. इस तरह की योजना उन युवाओं के उम्मीदों पर घात है.

इस तरह की योजना ने युवाओं को झिंझोड़ कर रख दिया है, जिससे देश का युवा उग्र कदम उठाने में विवश हो गया है. युवाओं के हित में केंद्र सरकार को यह योजना तुरंत वापस लेना चाहिए.

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव प्रत्याशी कोमल अग्रवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार इतने विरोध के बाद सजग नहीं होती है तो प्रदेश युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी और सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशरफ हुसैन, कोमल अग्रवाल, राज गायकवाड, विशाल राजानी, मोहम्मद सिद्दीक ,भूपेंद्र तिवारी, शेख अरमान खान, शिवम तिवारी, राज तिवारी,,अफजल, सनी राजपूत, संदीप नागर, राजा,अशोक सिंह चौहान, अजय सिंह, अभिनव ठाकुर, विजय बघेल, मुनेश, श्रेयांश, आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus