लखनऊ. केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर देश में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बिहार के कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आगजनी की है. इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अग्निपथ योजना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वर्णिम अवसर है.

ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा कि ‘गृह मंत्रालय द्वारा 04 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अग्निवीरों के लिए CAPFs व असम राइफल्स में 10% रिक्तियां आरक्षित करने के साथ ही प्रवेश की आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट देने के निर्णय का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ और माननीय प्रधानमंत्री जी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ.’

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह योजना युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वर्णिम अवसर है. अग्निवीरों को व्यापार के लिए वित्तीय पैकेज मिलेगा. आसान बैंक ऋण सुविधा मिलेगी. पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक