आगरा. जगदीशपुरा के पुष्प विहार इलाके बेहद शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां मंदिर के अंदर 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ है. ये कुकर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी ही है. जिसमें मंदिर के अंदर इतना गिरा हुआ काम किया है. बच्ची की चीख सुनकर उसकी दादी जब अंदर पहुंची तो आरोपी वहां से निकल गया. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि भी हुई है.

आरोपी

दरअसल, बच्ची मंदिर के बाहर खेल रही थी. आरोपी उसे अंदर लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब दादी अंदर पहुंची तो बच्ची की हालत देखकर उसने शोर मचाया जिससे आसपास के लोग वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. ये घटना 18 मई की जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को उसी रात छोड़ दिया था. 26 मई को वीडियो सामने आने के बाद अब उसे फिर गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : प्यार के पन्ने में धोखे की स्क्रिप्टः गुड्डू बनकर अफजल ने युवती को फंसाया, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर…

बच्ची की दादी के मुताबिक पड़ोस में रहने वाला पवित्र उर्फ पम्मी पोती को मंदिर के अंदर ले गया. यहां उसने पोती के कपड़े उतारे और उसके साथ रेप किया. परिजन बच्ची और आरोपी को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया.

मेडिकल स्टोर में काम करता है आरोपी

बच्ची के परिजनों का कहना है कि आरोपी वो मेडिकल स्टोर में काम करता है. उसकी मानसिक हालत बिल्कुल ठीक है. इधर पुलिस का कहना है कि परिजनों ने उस दिन केवल छेड़छाड़ की शिकायत की थी. आरोपी मानसिक विक्षिप्त है. जब वीडियो सामने आया तब उसे फिर से गिरफ्तार किया गया है.