रायपुर। अग्रवाल सभा की इकाई अग्रवाल युवा मंडल द्वारा आयोजित “आगामी एग्राथन-3.0 कार्यक्रम” दिनांक 14 सितम्बर को भव्य रूप से संपन्न किया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारियों के अंतर्गत आज रविवार को टी-शर्ट एवं पोस्टर विमोचन का आयोजन अग्रसेन धाम चोकरनाला में किया गया. 

इस अवसर पर अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी ने कहा – कि अग्रथों केवल दौड़ का आयोजन नहीं है, बल्कि समाज को स्वदेशी अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का एक प्रेरक प्रयास है. उन्होंने बताया कि इसमें बड़ी संख्या में युवा, वरिष्ठजन एवं महिलाएँ भाग लेंगे.

अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष CS सौरभ अग्रवाल ने कहा – एग्राथन कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, समाज में एकता, स्वास्थ्य जागरूकता एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ओपन कैटेगरी रन, अग्रवाल कैटेगरी रन, सीनियर सिटीजन कैटेगरी रन एवं आकर्षक लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही प्रतिभागियों को फ्री टी-शर्ट भी प्रदान की जाएगी.

अग्रवाल युवा मंडल के मीडिया प्रभारी उदित अग्रवाल जी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन मंत्री योगी अग्रवाल जी, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल जी, जयंती प्रभारी आनंद गोयल जी, सुभाष अग्रवाल जी, युवा प्रभारी योगेश अग्रवाल जी एवं कमल अग्रवाल जी, युवा मंडल महामंत्री वेदान्त अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष हर्षित अग्रवाल जी, संगठन मंत्री सौरभ अग्रवाल जी, सलाहकार नितिन अग्रवाल जी, आयुष मुरारका जी, अभिषेक टेकरीवाल जी, आयुष अग्रवाल, तथा अमर अग्रवाल जी सहित अन्य समाज के अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m