रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा 28 अगस्त 2025 को रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित एस एन पैलेस में अलंकरण समारोह किया जाएगा. कार्यक्रम में अग्र शिरोमणि, अग्र गौरव अग्र भूषण, अग्र धनवंतरी, अग्र जैसी उपाधियों से विजेताओं को अलंकृत किया जाएगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल और राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल करेंगे. नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और बसना विधायक संपत अग्रवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. यह जानकारी प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने साझा की है. 

संस्था द्वारा प्रतिवर्ष 18 विभिन्न क्षेत्रों में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाते हैं, पुरस्कारों का कार्य क्षेत्र समग्र छत्तीसगढ़ है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी अपनी प्रतिभा के लिए आवेदन के माध्यम से अपनी जानकारी भेजते हैं, जिसे चयन समिति के द्वारा सर्वश्रेष्ठ का चयन कर पुरस्कृत किया जाता है, पुरस्कार का यह नवम अग्र अलंकरण है, इसके पहले रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, रायपुर, भिलाई, कोरबा, राजनन्दगांव में यह अलंकरण हो चुके हैं, रायपुर में यह तीसरा अग्र अलंकरण है. रायपुर जिला अग्रवाल संगठन एवं महिला संगठन के आतिथ्य में रायपुर का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

अग्र अलंकरण समारोह के 27 विजेताओं के नाम चयनित

प्रतिष्ठित सदस्यों की चयन समिति की लगातार चली मैराथन बैठक में सैकड़ो आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से सर्वश्रेष्ठ 27 शख्सियतों का चयन किया गया. उक्तआशय की जानकारी देते हुए अग्र अलंकरण की संयोजिका डॉ. अनीता मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि समाज के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ सदस्यों की चयन समिति की बैठक में एक-एक सदस्य के शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ का चयन किया गया.

विजेताओं के नाम इस प्रकार से हैं –

(1)स्वर्गीय अंगूरीदेवी मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रदीप पुरस्कार विजेता – वंश अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवाल डोंगरगढ़ (एम बी ए में दो स्वर्ण पदक)

(2) स्वर्गीय चंदा देवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल स्मृति अग्र गौरव पुरस्कार विजेता:

1. केशव गर्ग पिता स्वर्गीय विनोद गर्ग अंबिकापुर UPSC की सिविल सर्विसेस AIR 496

2. रविशंकर सांवरिया पिता मधुसूदन सांवरिया को UPSC की कास्ट एंड अकाउंट सर्विसेस AIR 2

(3)*स्वर्गीय रामबाई जमुना दास अग्रवाल स्मृति अग्र भूषण पुरस्कार विजेता: ओमप्रकाश अग्रवाल सरायपाली (समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर)

(4) स्वर्गीय राम स्वरूप अग्रवाल स्मृति अग्र दानी पुरस्कार विजेता : गोदावरी आनंद आश्रम, चंडीनिडीह रायपुर के निर्माण के लिए गोदावरी इस्पात परिवार को

(5) स्वर्गीय सीता देवी किशन लाल मोदी स्मृति अग्र कीर्ति पुरस्कार विजेता :

1. आदित्य अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल बिलासपुर AIR 9 रिजल्ट जून 2024

2. स्वराज बापोडिया पिता शिव बापोडिया रायगढ़ AIR 6 रिजल्ट जूलाई 2025, एग्जाम – मई 2025

(6) स्वर्गीय रामदेई शीश राम अग्रवाल स्मृति अग्र शिरोमणि पुरुस्कार विजेता : नवल किशोर अग्रवाल, रामनाथ भीमसेन परिवार रायपुर (समाज के लिए की गई जीवन पर्यंत सेवाओं के लिए)

(7) स्वर्गीय कमला बाई मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्र पुरुस्कार विजेता: कु चारुल गर्ग पुत्री अनिल गर्ग, विश्रामपुर (CGPSC परीक्षा में 36 वाँ स्थान)

(8) स्वर्गीय हरीश चंद्र अग्रवाल स्मृति अग्र धनवंतरी पुरुस्कार: डॉ विकास अग्रवाल, रायपुर (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओ के लिए)

(9) स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल स्मृति अग्र पुंज पुरुस्कार विजेता : कु मीमांसा अग्रवाल पुत्री राजकुमार अग्रवाल, बिलासपुर (बारहवीं की प्रवीण्य सूची में सर्वश्रेष्ठ)

(10) स्वर्गीय भंति देवी अमर सिंह स्मृति अग्र मित्र पुरस्कार विजेता: पवन कुमार सुल्तानिया, शिवरीनारायण (वृक्षारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान)

(11) स्वर्गीय गीत गोविंद स्मृति अग्र प्रखर पुरस्कार विजेता: रिदम केड़िया पिता संजय केडिया रायपुर रायपुर JEE में AIR – 4 रिजल्ट जून 2024

(12) स्वर्गीय सुंदर देवी कृष्णलाल अग्रवाल स्मृति अग्र विशारद पुरुस्कार विजेता: कु अनुष्का सुल्तानिया, पुत्री सुधीर सुल्तानिया रायपुर (नृत्य मे उत्कृष्ट प्रदर्शन)

(13) स्वर्गीय नंदराम शंकर लाल स्मृति अग्र विभूति पुरस्कार विजेता: अनिल रतेरिया, रायगढ़ (सर्वश्रेष्ठ निर्भीक पत्रकारिता)

(14) स्वर्गीय रामनाथ अमरावती देवी अग्रवाल स्मृति अग्रश्रेष्ठ पुरस्कार विजेता:
कु. उन्नति मित्तल, पुत्री सुनील मित्तल,अंबिकापुर
(ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल)

(15) स्वर्गीय सत्यनारायण अग्रवाल स्मृति अग्र ज्योति पुरस्कार विजेता: बबीता अग्रवाल पत्नी प्रमोद अग्रवाल, रायपुर (महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य)

(16) बिमला राधेश्याम सिंघल अग्र रत्न पुरस्कार विजेता : रामदास अग्रवाल, रायपुर (कला एवं संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य लता मंगेशकर के नाम पर दो हाल की स्थापना)

(17) स्वर्गीय सरस्वती देवी गोयल स्मृति अग्र उद्यमी पुरुस्कार विजेता: शिखर अग्रवाल पुत्र राजेंद्र अग्रवाल, रायगढ़ (शानदार स्टार्टअप के दम पर 100 करोड़ का टर्नओवर)

(18) स्व. डॉ मातूराम अग्रवाल स्मृति श्रेष्ठ अग्र संस्था पुरुस्कार: रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी रायपुर (उत्कृष्ट संस्था के रूप में लगातार अनेक कार्यक्रम का वर्षभर आयोजन)

अग्र अलंकरण का कार्यक्रम 28 अगस्त 2025 को S. N पैलेस छेरीखेड़ी में आयोजित है. जहां, इन सभी विजेताओं को 11,000 रुपए का चेक, उपाधि एवं मोमेंटो, प्रदान किये जाएंगे.

संस्था के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि, इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या अत्यंत अधिक रही. पूरे प्रदेश में विजेता बनने की होड़ लगी रही. अनेक ऐसे क्षेत्र चिन्हित हुए, जिन्हें ध्यान में रखकर भी कुछ नए पुरस्कार भी घोषित किए गए हैं.