रायपुर। यह बात हैरान करने वाली है, लेकिन हकीकत है कि साधन संपन्न माना समझे जाने वाले अग्रवाल समाज में भी गरीब परिवार हैं, लेकिन सामाजिक दबाव की वजह से वे अपनी दशा भी बताने में कतराते हैं. ऐसे परिवारों की स्थिति को भांपते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए ‘श्री अग्रसेन साँझा चूल्हा योजना’ शुरू की है. इस योजना के जरिए चिन्हित दुकानों से समाज के गरीब परिवारों को आधी कीमत पर राशन मुहैया कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का शुभारंभ : CM विष्णुदेव साय ने कहा – इज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ बनेगा देश का अग्रणी राज्य

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के रायपुर रामसागर पारा स्थित प्रांतीय कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य जयकिशन जाखोदिया, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में श्री अग्रसेन साँझा चूल्हा योजना के आवेदन पत्र का विमोचन कर योजना को विधिवत शुभारंभ किया गया.

अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि जहां चाह होती है, वहीं राह निकल आती है. संगठन सदेव सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है. यह सोच उन घरों तक पहुंचने की है कि यदि उनका चूल्हा आधा जल रहा है, तो हम उनके साझेदार बनकर उनके चूल्हों को पूरा चलाने का प्रयत्न करें. यही भगवान श्री अग्रसेन का एक ईंट और एक रुपए का सिद्धांत भी रहा है.

भगवान श्री अग्रसेन की अवधारणा से प्रेरित

योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारे सर्वप्रथम पितृ देव, समाजवाद के प्रथम प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन की अवधारणा ”एक ईंट-एक रुपया” से प्रेरित होकर, *छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा *श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा योजना रायपुर में शुरू की जा रही है.

कैसे मिली योजना की प्रेरणा

डॉ अशोक अग्रवाल ने बताया कि यह विचार आया कि सांझा चूल्हा के नाम से एक योजना संचालित की जाए और उन्होंने यह विचार समूह में चर्चा के लिए रखा. चर्चा शुरू होते ही दानदाताओं ने, इस योजना को हाथों-हाथ लेते हुए अपने सहयोग की घोषणा की. अभी तक सम्मिलित रूप से सालाना करीब 15 लाख रुपए देने का दानदाताओं ने ऐलान कर दिए हैं. उम्मीद है, आगे भी इस योजना के लिए समाज के लोग आगे आयेंगे.

क्या है योजना

आर्थिक रूप से कमज़ोर उन समस्त अग्रवाल परिवारों को सामाजिक मदद एवं सशक्त बनाने हेतु यह योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत, अग्रवाल समाज के जरूरतमंद परिवारों को प्रति माह का घर का राशन एवं दैनंदिनी जरूरत की सामग्री, 50% कीमत पर उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे परिवार आराम से अपनी जिंदगी गुजार सके.

शुरुआत में पांच दुकानें की जाएंगी चिन्हित

जल्द ही पूरे छत्तीसगढ़ में संगठन पूरे छत्तीसगढ़ में ये पहल करने जा रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत राजधानी रायपुर में इसे शुरू किया गया है. शहर के अलग-अलग कोने की 5 दुकानों को इसके लिए चिन्हित किया गया है, ताकि लोग अपने नजदीकी दुकान में पहुंचकर खरीदी कर सकें, दुकान में जाकर लोग जितने रुपए का राशन लेंगे. इसमें सहयोग करने वाले समाज के दुकानदारों को भी जोड़ा जाएगा,

इन दानदाताओं की रही भागीदारी

इस योजना के शुभारंभ अवसर पर दानदाता परिवार से मुनीश शाह, राधेश्याम अग्रवाल, मातादीन अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विजय गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल (नंदू), जीतू गुप्ता, धनेश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, अभिषेक नरेश अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष विष्णु गोयल, पीआरओ महेंद्र बागडोड़िया, महामंत्री संजय अग्रवाल, महिला संगठन अध्यक्ष गंगा अग्रवाल. श्लोक अग्रवाल एवं अन्य अनेक अग्रवाल बंधुगण उपस्थित थे,