शब्बीर, इमरान खान, भोपाल/खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नकली बीज बेचने वाली कंपनियों पर कृषि विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर इंदौर की कृषि विभाग की टीम ने नकली बीज कंपनियों को पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान बीजों के नकली टैग बड़ी मात्रा में पकड़ाए है. विभाग ने ग्राम बाबरिया काज़ी में बालाजी सीड्स, प्रगति एग्रो सीड्स पजरिया और उत्तम सीड्स डोंडवाड़ा पर छापे मारकर बीजों के नकली टैग पकड़े हैं. वहीं दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिले के उपसंचालक कृषि और बीज निगम के प्रमुख अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टरों के इस्तीफे के बाद सरकार सख्त, इस्तीफा देने पर जूडा को देना होगा 10 से 30 लाख रूपए तक जुर्माना
बता दें कि इस मामले पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने बयान दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में नकली बीज और खाद बेचने वाले गिरोह सक्रिय हैं. जिन पर एफआईआर की जाएगी, साथ ही रासुका के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नकली खाद-बीज बेचने के मामले में अफसरों की मिलीभगत पाए जाने पर उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. वहीं खंडवा जिले में संदिग्ध अफसरों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें ः MP में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, इस जिले में 10 बच्चों का बढ़ा मिला CRP लेवल, अन्य जिलों में कम उम्र के बच्चे संक्रमित
गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस ने 34 लाख रूपए की राशि से ज्यादा की नकली खाद बरामद की है. खाद को ट्रक में लाद कर बाहर ले जाने की तैयारी थी. आरोपी 300 रूपए की नकली बोरी खाद को 1200 रूपए के भाव में बेचते थे. आरोपी ट्रक से नकली खाद को बाहर भेजने की फिराक में थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली खाद के साथ तीन आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों ने किसानों के साथ धोखाधड़ी कर लंबे समय से नकली खाद बेच रहे थे. यह नकली खाद ब्रांडेड कंपनी की बोरियों में भरी जा रही थी.
इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले से 34 लाख रूपए की नकली खाद बरामद, इफको कंपनी की छपी हुई बोरियों में पैकिंग कर रहे थे आरोपी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक