चेन्नई। कोरोना संक्रमण से तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोराइक्कन्नू का 31 अक्तूबर को रात 11 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया. चेन्नई के कावेरी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें गंभीर हालत में 13 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

स्वास्थ्य बुलेटिन में अस्पताल ने बताया था कि मंत्री को जीवनरक्षक प्रणाली पर रखने के बावजूद उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. मंत्री का सोमवार को कोविड-19 की हालत गंभीर होने पर निमोनिया का इलाज शुरू किया गया था.

फेफड़ा 90 प्रतिशत संक्रमित

अस्पताल के मुताबिक, उनके फेफड़े का 90 प्रतिशत हिस्सा संक्रमित था और उन्हें इसीएमओ (एक्सट्राकॉरपोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजिनेशन) और वेंटिलेटर पर रखा गया था. अस्तपाल के अनुसार, दोराइक्कन्नू को कई दिन पहले सांस लेने में परेशानी होने की गंभीर शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था और जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.