रायपुर। राजधानी में सहायक आरक्षकों के परिवारों पर लाठीचार्ज के आरोपों पर सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजापुर में आरक्षकों का प्रदर्शन जल्द ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सीधे पुलिसवालों के परिजनों से बातचीत करने के निर्देश दिए हैं. दो-तीन बार परिजनों से बात हो चुकी है.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे बोले- बीजापुर में पुलिस का विवाद जल्द ही खत्म हो जाएगा, CM ने DGP को पुलिस परिजनों से बातचीत करने केदिए हैं निर्देश

रविंद्र चौबे ने निकाय चुनाव में बीजेपी द्वारा नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाकर वोट मांगने पर भी तंज कसा है. उन्होंने अगले साल सरकार के 3 साल पूरे होने पर कहा कि हम सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाएंगे.

उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर डेवलपमेंट के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल स्टेट बना और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश में नंबर वन मुख्यमंत्री बने यह सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला