Rabi Fasal: रायपुर. कृषि मंत्रालय ने देश में रबी फसलों की बुवाई का आंकड़ा जारी किया है. देश में रबी फसलों की बुवाई प्रारंभ हो गई अब तक 50 लाख 3 हजार हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 50 लाख 30 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई थी.

गेहूं और दलहन में पहले से तेजी देखी जा रही है जबकि धान में पहले से गिरावट है. धान के रकबे में 0.55 लाख हेक्टेयर की कमी है. मध्य प्रदेश 3.51 लाख हेक्टेयर, उत्तर प्रदेश 0.16 लाख हेक्टेयर, पंजाब 0.10 लाख हेक्टेयर और उत्तराखंड 0.09 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज की खबर है.

धान की बात करें तो तमिलनाडु (3.17 लाख हेक्टेयर), केरल (0.27 लाख हेक्टेयर) और आंध्र प्रदेश (0.07 लाख हेक्टेयर) जैसे राज्यों से लगभग 3.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज की सूचना मिली है.

किस फसल की कितनी बुवाई (Rabi Fasal)

दलहन की बात करें तो मध्य प्रदेश 5.61 लाख हेक्टेयर, कर्नाटक 5.08 लाख हेक्टेयर, राजस्थान 3.50 लाख हेक्टेयर, उत्तर प्रदेश 0.94 लाख हेक्टेयर, छत्तीसगढ़ 0.05 लाख हेक्टेयर, उत्तराखंड 0.04 लाख हेक्टेयर और असम 0.01 लाख हेक्टेयर के साथ इन सभी राज्यों से लगभग 16.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज की सूचना मिली है.

मोटे अनाजों की खेती की बात करें तो महाराष्ट्र में 3.17 लाख हेक्टेयर, राजस्थान में 0.03 लाख हेक्टेयर और उत्तर प्रदेश में 0.01 लाख हेक्टेयर के साथ इन सभी राज्यों से लगभग 6.45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज की सूचना मिली है.

तिलहन की बात करें तो राजस्थान में 14.06 लाख हेक्टेयर, उत्तर प्रदेश 8.47 लाख हेक्टेयर, मध्य प्रदेश 5.23 लाख हेक्टेयर और महाराष्ट्र 0.01 लाख हेक्टेयर के साथ इन सभी राज्यों में लगभग 28.42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज की सूचना मिली है.