शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में महारानी अहिल्या बाई होलकर की जयंती मनाई जाएगी। देवी अहिल्या बाई होलकर की जयंती मनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। अहिल्या देवी की 300 वीं जयंती मनाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

BREAKING: ग्वालियर में ट्रॉमा सेंटर के ICU में लगी भीषण आग, एक मरीज की मौत 

गठित समिति में संस्कृति मंत्री, स्कूल शिक्षा,उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव के साथ इंदौर, शहडोल, करेली, गुना, भोपाल से सामाजिक संगठनों में सक्रिय लोग शामिल है। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। समारोह की गतिविधियों और कार्यक्रमों पर निर्णय लेने के लिए यह समिति कार्य करेगी। सीएम डॉ मोहन यादव ने रविवार को इंदौर अहिल्योत्सव में समिति के गठन की घोषणा की थी।

गौरक्षकों को दिग्विजय सिंह ने बताया वसूलीबाजः X पर लिखा- मुसलमान के प्रति नफरत फैलाने का मुद्दा बन चुका

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m