पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. कांग्रेस ने दोबारा सत्ता पर काबिज होने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. अंतिम बजट सत्र में सभी वर्ग को साधने योजनाओ की मंजूरी के साथ ही संगठन में समन्वय बनाने की रणनीति पर भी काम शुरु कर दिया गया है. प्रदेश के 10 एससी और 29 एसटी सीट पर संगठन में जातिगत समीकरण पर समन्वय बनाने के लिए एक-एक लीडरशीप डेवलपमेंट समन्वयक की नियुक्ति की गई है.

एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को 39 समन्वयकों की सूची जारी की है. सूची में सभी नाम गैर एससी-एसटी वर्ग के नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची की पुष्टि करते हुए पीसीसी के प्रभारी महामन्त्री अमरजीत चावला ने कहा कि संगठन लीडर डेवलपमेंट का अभियान चला रही है. इसी के तहत यह समन्वयक की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि जातिगत समीकरण के तहत संगठन के साथ समन्वय स्थापित करने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति किया गया है. जो संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इसे चुनावी तैयारी की कड़ी भी माना जा सकता है.

दावेदारों की रिपोर्ट कार्ड में अहम भूमिका

इन सीटों में दावेदार या विधायक का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे. जिस वर्ग से दावेदार हैं उनके उस वर्ग में सामाजिक पैठ, अन्य वर्ग के साथ सांजनस्यता के अलावा सर्व समाज की राय जानेंगे. प्रत्याशी तय किये जाने के पहले इन समन्वयकों की राय अहम होगीय. इसके अलावा ये अन्य वर्ग के असंतुष्ट लोगों के साथ एससी-एसटी वर्ग के दावेदार या विधायकों के साथ समन्वय भी स्थापित करेंगे.

देखिए लिस्ट-