दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक अहम जिम्मेदारी असम चुनाव के मद्देनजर दी गई है. राष्ट्रीय नेतृत्व उन्हें असम विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है. मुख्यमंत्री बघेल चुनाव अभियान, प्रबंधन और समन्वय के कार्यों के लिए बतौर वरिष्ठ पर्यवेक्षक अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे और एआईसीसी को रिपोर्ट देंगे.

दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आज पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की सूची जारी की गई है. जारी की गई सूची में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हैं. वहीं कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भी जिम्मेदारियाँ दी गई है.