भिलाई। देश में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तकनीकी छात्र और शिक्षकों के लिए इलिस पोर्टल का निर्माण किया गया है. इसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे ने लांच किया. इस पोर्टल http://free.aicte-india.org में छात्र एवं शिक्षक 15 मई तक निःशुल्क पंजीयन कर विभिन्न पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं.

एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स (गजेटेड आफिसर्स) आफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष शंकर वराठे एवं पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा डिजिटल ई लर्निंग के लिए लांच किए गए इलिस पोर्टल को तकनीकी शिक्षकों एवं छात्रों के लिए उपयोगी बताया है.

ज्ञात हो कि जहां कोविड 19 के कारण वैश्विक महामारी फैली है, इस स्थिति में देश में तकनीकी महाविद्यालय एवं संस्थाओं में छात्रों एवं शिक्षकों के पठन-पाठन कार्य निर्बाध चलाने हेतु विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ एआईसीटीई ने अनुबंध कर इलिस (ELIS) पोर्टल लांच किया गया है. निपुणता के साथ कौशल में वृद्धि हेतु सिखने की प्रक्रिया बनाए रखने के लिए निशुल्क उपलब्ध है.