स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडेन मार्कराम को इस बात की निराशा है कि वह भारत के खिलाफ दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आखिर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरान उन्हें कोई मौका नहीं दिया. मार्कराम (79) और रीजा हेंड्रिक्स (74) ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम ओवरों में 63 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए, जिससे टीम आखिर में 7 विकेट पर 278 रन ही बना पाई. भारत ने लक्ष्य से आसानी से हासिल करके 7 विकेट से जीत दर्ज की.

भारत के 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी करने के बाद मार्कराम ने कहा कि, भारतीयों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने कोई ढीली गेंद करके हमें किसी तरह का मौका नहीं दिया. जब भी हम प्रवाह में बल्लेबाजी करते क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम अचानक ही इस लय को अपनी तरफ मोड़ देती. मैं भी पारी के ऐसे ही मुकाम पर आउट हुआ. इससे हम 15 से 20 रन कम बना पाए.

डेथ ओवरों में डेविड मिलर को रन बनाने में हुई दिक्कत
मार्कराम ने कहा कि, मैं क्रीज पर टिके रहना चाहता था, ताकि अंतिम 5 ओवरों का फायदा उठा सकूं. मुझे लगता है कि इसमें हम चूक गए. इस दौरे में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड मिलर के लिए भी डेथ ओवरों में रन बनाना आसान नहीं रहा. मार्कराम ने कहा कि, मिलर इस समय अपने करियर की शानदार फॉर्म में है और उन्हें भी संघर्ष करना पड़ रहा था. इससे 2 बातों का पता चलता है पहली उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और दूसरी परिस्थितियां वास्तव में कड़ी थी.

श्रेयस और ईशान किशन ने कीअच्छी बल्लेबाजी
मार्कराम ने कहा कि, यदि हम परिस्थितियों पर गौर करते हैं तो 280 का स्कोर बुरा नहीं था और इसका बचाव किया जा सकता था. हालांकि, बाद में ओस ने प्रभाव डाला. भारत ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) और ईशान किशन (93) के बीच 161 रन की साझेदारी की मदद से 45.5 ओवर में जीत दर्ज की. मार्कराम ने कहा कि, ईशान और श्रेयस ने बेहतरीन पारियां खेली. श्रेय उन्हें जाता है जो उन्होंने इतनी बड़ी साझेदारी की और अपनी टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया. कप्तान तेम्बा बावुमा के नहीं खेलने के बारे में मार्कराम ने कहा कि वह थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और हम टी20 विश्व कप से पहले कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. निश्चित रूप से हमें उनकी कमी खली. वह हमारा कप्तान है.