नई दिल्ली। एम्स ने सिर से जुड़े दो जुड़वां भाईयों की सफल सर्जरी कर इतिहास रच दिया है. इससे पहले भारत में इस तरह की सक्सेसफुल सर्जरी कभी नहीं हुई थी. अब इन जुड़वां भाईयों ने एक-दूसरे को पहली बार देखा है और उन दोनों को ही नारकीय जीवन से छुटकारा मिल गया है. ये सर्जरी पिछले साल अगस्त और फिर अक्टूबर में हुई थी. वहीं 4-5 माइनर सर्जरी भी की गई.
बता दें कि जग्गा और कालिया नाम के दोनों बच्चे जन्म से ही सिर से एक-दूसरे से जुड़े हुए थे. ये दोनों ओडिशा के कंधमाल के रहने वाले हैं और इनका परिवार बेहद गरीब है. एम्स के पूर्व न्यूरो चीफ सर्जन डाॅ ए के महापात्रा ने एक निजी टीवी चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में बताया कि जग्गा 95-98% ठीक है और कालिया लगभग 70% ठीक है. उन्होंने कहा कि एम्स में इस तरह का ऑपरेशन पहली बार हुआ है और पूरी दुनिया में भी अब तक 10-12 ऑपरेशन ही ऐसे हुए हैं.
गौरतलब है कि जग्गा और कालिया का जन्म अप्रैल 2015 में हुआ था. जब उन्होंने जन्म लिया, तो उनके जुड़े हुए सिर को देखकर परिवार में सभी मायूस हो गए. ऊपर से परिवार इतना गरीब था कि उनके लिए महंगे इलाज का खर्च उठा पाना भी मुश्किल था. फिर भी इनके माता-पिता ने हिम्मत से काम लिया और बच्चों को इलाज के लिए राजधानी भुवनेश्वर ले गए, और फिर यहां के डॉक्टरों और सरकार के प्रयासों से दोनों बच्चे पिछले साल जुलाई में एम्स तक पहुंचे. दोनों बच्चों के सिर 360 डिग्री पर जुड़े थे. इनकी 2 मेजर सर्जरी हुई और 4-5 माइनर सर्जरी.
इसके अलावा दोनों बच्चे कुपोषित थे. एम्स के डॉक्टरों ने जग्गा और कालिया के केस को चैलेंज की तरह लिया. अगस्त में 23 घंटे और अक्टूबर में 20 घंटे की सर्जरी हुई. 40 फैकल्टी और 70 डाॅक्टरों की टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया.
बहरहाल बच्चों के माता-पिता अब सफल ऑपरेशन से बेहद खुश हैं और एम्स के डॉक्टरों के साथ ही अपने राज्य सरकार की तारीफ कर रहे हैं.