मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एम्स में 11 महीने की बच्ची के निचले जबड़े से ट्यूमर (ओडोंटोजेनिक मायक्सोमा ऑफ मेंडिबल) की सफल सर्जरी की गई। बच्ची को एक सप्ताह तक अस्पताल में रखकर देखभाल की गई और पूरी तरह से ठीक होने पर बच्ची को छुट्टी दे दी गई है। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अजय सिंह के मार्गदर्शन में लोक और मैक्सीलॉफिशियल सर्जन की टीम द्वारा बच्ची के निचले जबड़े के ट्यूमर को निकाला गया है।

स्वदेश दर्शन 2.0 योजना: PM मोदी श्रीनगर से करेंगे वर्चुअल शुभारंभ, योजना में MP से चित्रकूट के साथ ग्वालियर को चुना

विदिशा की रहने वाले बबलू सेहरिया ने अपनी 11 महीने की बच्ची रितिका सेहरिया को एम्स भोपाल के दांत विभाग में पिछले 1 महीने से लेकर आ रहे थे। बच्ची को करीब 6 महीने से निचले जबड़े में सूजन तेजी से बढ़ती जा रही थी। इस वजह से बच्ची को खाने खाने और सांस लेने में भी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था। विदिशा के चिकित्सक ने हायर सेंटर को बच्ची को रेफर करने के लिए कहा। जिसके बाद बच्ची के पिता उसे भोपाल एम्स लेकर पहुंचे।

SDM और तहसीलदार सस्पेंडः कलेक्टर की रिपोर्ट पर संभाग आयुक्त ने की कार्रवाई, जानिए क्या है मामला

एआईआईएमएस भोपाल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल राय ने बताया कि बच्ची बहुत छोटी है। जिससे चलते इस ऑपरेशन में काफी सावधानी रखी गई। इस बात का भी ध्यान रखा गया था की बच्ची के आगे का जीवन प्रभावित न हो। इसके लिए निकली जबड़े के संक्रमण मुक्त हिस्से को बचाने का प्रयास किया गया। ऑपरेशन गरीब 4 घंटे तक चला। इसके बाद बच्ची को एक सप्ताह एम्स में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H