ग्वालियर, कर्ण मिश्रा। स्वदेश दर्शन 2.0 योजना का आज वर्चुअल शुभारंभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से 1400 करोड़ रुपए से अधिक की 52 पर्यटन क्षेत्र योजनाओं को लॉन्च करेंगे। खास बात ये है कि मध्य प्रदेश के चित्रकूट के साथ ग्वालियर को इस योजना के तहत चुना गया है।

Mahashivratri Special: बाबा महाकाल के मंदिर प्रांगण में शिव-पार्वती की बनाई जा रही आकर्षक रंगोली

ग्वालियर में चिह्नित किए गए फूल बाग क्षेत्र को विकसित करने की परियोजना को भी पीएम मोदी वर्चुअल लॉन्च करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के कंट्रोल कमांड सेंटर में किया जाएगा। फूलबाग क्षेत्र में इस योजना के अंतर्गत डस्ट फ्री जोन तैयार करने के साथ ही ई-विंटेज कारों के संचालन और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे।

टीआई लाइन अटैचः बजरंग दल कार्यकर्ताओं से विवाद पड़ा महंगा, थाना प्रभारी पर हुई थी NCR

ग्वालियर और चित्रकूट को चुना
स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चित्रकूट को चुना गया है। इस योजना के जरिए पर्यटन स्थलों के एकीकृत विकास के लिए एक मजबूत काम तैयार किया जा सकेगा। ग्वालियर के फूलबाग को प्रथम चरण के लिए हेरिटेज एक्सपीरियंस जोन बतौर चुना गया है।

फागुन के रंग में MP का मौसम: अब चढ़ेगा पारा और घटेगी ठंड, जानिए मौसम का हाल

इस योजना का लाभ लेते हुए ग्वालियर का फूलबाग क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से एक मजबूत क्षेत्र के रूप में उभरेगा। इसके अलावा डस्ट फ्री जोन तैयार होने से भी स्वच्छता का एक बड़ा संदेश इसके जरिए शहर वासियों के साथ ही पर्यटकों को दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H