रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर में मंगलवार से नियमित OPD को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही एम्स में अब सिर्फ़ कोरोना से संबंधित इलाज किया जाएगा, जिसके लिए आयुष बिल्डिंग में इमरजेंसी सेवाएं और ट्रामा संचालित की जा रही है.

एम्स, रायपुर में 36 अलग-अलग विभागों के OPD को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. इन ओपीडी में रोजाना 500 से 700 मरीजों का परीक्षण-उपचार किया जाता था.

एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रबंधन ने नियमित OPD सेवाएं बंद कर दी है. आयुष की नियमित OPD को पिछले सप्ताह ही बंद कर दिया गया था. इससे 36 विभागों की नियमित OPD में भी मरीज नजर नहीं आएंगे. सोमवार को लगभग 7800 रोगी इलाज के लिए पहुँचते थे. अब एम्स में सिर्फ नौ आयुष बिल्डिंग में ट्रॉमा और इमरजेंसी सेवाएं और कोरोना संदिग्ध मरीज़ों का इलाज जारी है. कोरोना पीड़ित छात्रा की स्थिति स्थिर है.

एम्स अधीक्षक ने साथ ही बताया कि उपचार के लिए भर्ती कोरोना पीड़ित छात्रा की हालत अभी स्थिर है. चिकित्सकों की टीम ने उसकी काउंसलिंग की है.