इंडिया-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है. इस मैच को लेकर विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी पूरी मुखरता के साथ इस मैच का विरोध कर रही है. AIMIM की दिल्ली यूनिट ने अल्टीमेटम दिया है कि राजधानी में इंडिया-पाकिस्तान मैच की स्क्रीनिंग को रोका जाएगा. AIMIM दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शोएब जमाई ने भी इसकी पुष्टि की है.

दिल्ली पुलिस ने मैच को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर उन्हें हिरासत में ले लिया है. मैच खत्म होने के बाद ही उनकी रिहाई की जाएगी. जामियानगर थाने में उन्हें रखा गया. शोएब जमई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मैच को लेकर कई पोस्ट किए जिसमें भारत-पाकिस्तान मैच की स्क्रीनिंग बाधित करने की धमकी दी थी.

उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘AIMIM दिल्ली आज रात भारत बनाम पाकिस्तान मैच की किसी भी सार्वजनिक स्क्रीनिंग को बाधित कर सकती है. पहलगाम के शहीदों का मजाक बनाने के लिए भाजपा को शर्म आनी चाहिए. जंग और मैच एक साथ नहीं चलेगा.’ दिल्ली पुलिस ने मैच को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर उन्हें हिरासत में ले लिया है. मैच खत्म होने के बाद ही उनकी रिहाई की जाएगी. जामियानगर थाने में उन्हें रखा गया.

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 7 बजे पुलिस शोएब जमई को थाने लेकर आई और वहीं उन्हें बैठा रखा गया. इस दौरान एआईएमआईएम समर्थक भी बड़ी संख्या में थाने के बाहर जुट गए. उनका कहना है कि पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष को बिना वजह हिरासत में लिया गया. थाने के बाहर खड़े समर्थक लगातार पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई. वहीं थाने के अंदर शोएब जमाई से पूछताछ की गई.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली में कई जगहों पर इंडिया पाकिस्तान के मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कनॉट प्लेस में तो AAP के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तितर-बितर किया. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुरदाबाद के नारे भी लगाए.

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,

“भारत के वजीर-ए-आजम (नरेंद्र मोदी) जब आपने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं जा सकता. बातचीत और आतंकवाद नहीं हो सकती. एक क्रिकेट मैच में कितने पैसे आएंगे BCCI को? 2000 करोड़. 3000 करोड़. हमारे भारत के 26 नागरिकों की जान की कीमत बढ़कर है या पैसे? हमें बताओ. ये बताना पड़ेगा बीजेपी को. बड़ा-बड़ा भाषण देते हैं, ज्ञान देते हैं. देशभक्ति, देशभक्ति. क्रिकेट मैच का मामला आया तो तुम रन आउट हो गए. बल्कि रन आउट नहीं, स्टंप हो गए. मैं खड़ा हूं उन तमाम हमारे 26 लोगों के साथ, उनके खानदान वालों के साथ. हम कल भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m