लखनऊ. AIMIM ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के ‘मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं’ वाले बयान पर पलटवार किया है. उनके बयान पर AIMIM प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि मोहन भागवत ने मुसलमानों को समझाया या धमकाया है. उन्होंने कहा कि मुसलमान कभी डर की जिंदगी नहीं जीता है.
दरअसल, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था. मोहन भागवत ने कहा था कि भारत में मुस्लिमों को डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. इस्लाम को कोई भय नहीं है. लेकिन उन्हें अपनी श्रेष्ठता को लेकर बड़बोले बयानबाजी निश्चित ही छोड़ देनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- आप सांसद संजय सिंह को 3 महीने की जेल और जुर्माना, MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला
मोहन भागवत के इस बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने ने पूछा कि मुसलमानों को भारत में रहने या हमारे धर्म का पालन करने की ‘अनुमति’ देने वाला मोहन कौन होते हैं? इतना ही नहीं ओवैसी ने कहा कि अल्लाह ने चाहा, इसलिए हम भारतीय हैं. जिसके बाद AIMIM प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि मुसलमानों को देश की चिंता रहती है. इस्लाम कहीं खतरे में नहीं है ना रहेगा.
इसे भी पढ़ें- GIS 2023: लखनऊ में होने जा रहा रोडशो, औद्योगिक मंत्री ने कहा- प्राइवेट इंडस्ट्रियल के लिए कई सुविधा दी
बता दें कि संघ प्रमुख ने RSS के मुखपत्र ऑर्गनाइजर और पांचजन्य को एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें मोहन भागवत ने कहा था कि यह सरल सत्य है कि हिन्दुस्तान को हिन्दुस्तान ही रहना चाहिए. आज भारत में रह रहे मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है. इस्लाम को कोई भय नहीं है. लेकिन साथ साथ मुसलमान अपनी श्रेष्ठता से जुड़े बड़बोले बयानों को छोड़ दें.
इसे भी पढ़ें- UP में सर्दी का सितम: इस शहर में 9 दिनों में 130 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, दिल के मरीजों पर ठंड बरपा रही कहर
आपको बता दें कि मोहन भागवत ने आगे कहा कि “हम एक महान नस्ल के हैं, हमने एक बार इस देश पर शासन किया था, और इस पर फिर से शासन करेंगे, सिर्फ हमारा रास्ता सही है, बाकी सब गलत हैं. हम अलग हैं, इसलिए हम ऐसे ही रहेंगे, हम साथ नहीं रह सकते, मुस्लिमों को, इस नैरेटिव को छोड़ देना चाहिए. वास्तव में, यहां रहने वाले सभी लोग – चाहे हिंदू हों या कम्युनिस्ट- इस तर्क को छोड़ देना चाहिए.”
इसे भी पढ़ें- मुंबई के बाद अब लखनऊ में होगा भव्य रोडशो, 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक