AIMIM In BMC Elections: बृह्नमुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी समेत महाराष्ट्र की सभी 29 नगर निगमों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने शानदार प्रदर्शन किया है। ओवैसी की पार्टी के पूरे प्रदेश में कुल 126 पार्षद बने हैं। चुनाव नतीजों के बाद से AIMIM के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हैसला हाई है। इस बीच पार्टी की सबसे युवा पार्षद सहर यूनुस शेख ने बड़ा बयान दिया है। मुंब्रा से AIMIM के टिकट पर जीत हासिल कर सबसे युवा पार्षद बनने वालीं सहर यूनुस शेख (sahar younus sheikh) ने कहा कि मुंब्रा (Mumbra) को पूरी तरह से हरे रंग में रंग देना है। अगले चुनाव में सभी विजेता AIMIM के ही होंगे।
सहर यूनुस शेख ने कहा कि वे मुंब्रा को ‘हरे रंग में रंग देंगी’ और अगले चुनाव में AIMIM की जीत सुनिश्चित करेंगी।लोगों ने ‘मजलिस की ताकत’ देख ली है।
सहर शेख ने कहा कि आने वाले 5 साल बाद इलेक्शन में उनको इससे भी बड़ा मुंहतोड़ जवाब देना है। पूरे मुंब्रा को ऐसे ग्रीन कलर में रंगना है कि बुरी तरह से इनको पछाड़ के भेजना है। हर एक कैंडिडेट 5 साल बाद AIMIM का आएगा, क्योंकि इस इलेक्शन में आप मजलिस की ताकत समझ चुके हैं और ये ताकत हमें अल्लाह ने दी है।
12 महानगगरपालिकाओं में बने AIMIM के पार्षद
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार महाराष्ट्र महानगरपालिकाओं के नतीजों ने ओवैसी की AIMIM को ऐसी ताकत दी है, जो पहले पार्टी के पास नहीं थी। सीमित संसाधनों और तीखी आलोचनाओं के बावजूद पार्टी के 126 पार्षद चुनकर महाराष्ट्र भर में पहुंचे हैं। सबसे अहम बात यह है कि पार्टी ने 29 में से 12 महानगरपालिकाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
AIMIM को छत्रपति संभाजीनगर में सबसे बड़ी जीत
AIMIM को छत्रपति संभाजीनगर में सबसे बड़ी जीत मिली है। यहां पार्टी ने 33 सीटें हासिल की हैं जबकि बीएमसी में एमआईएम के 8 पार्षद बने हैं। मालेगांव में 21, नांदेड़ में 14 और अमरावती में ओवैसी के 12 पार्षद चुनकर आए हैं। इसके अलावा धुले में 10, सोलापुर में 8 और नागपुर में 6 सीटें AIMIM के नाम हुई हैं। ठाणे में 5, अकोला में 3, अहिल्यानगर में 2 और जालना में भी AIMIM को जनता ने दो सीटें दिलाई हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


