प्रयागराज. AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी के लिए वायरस जैसे शब्द का यूज किया है. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के करेली थाने में मोहम्मद फरहान पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

बता दें, साल 2022 में शहर दक्षिणी से मोहम्मद फरहान चुनाव लड़ चुका है. मोहम्मद फरहान ओवैसी की पार्टी से काफी दिनों से जुड़ा हुआ है. वो टीवी डिबेट के दौरान अक्सर राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में पार्ट लेता है. फरहान का ये वीडियो 30 मार्च की शाम को सामने आया था.

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी – अरविंद केजरीवाल

करेली थाना प्रभारी रामाश्रय यादव के अनुसार 30 मार्च की शाम को 4 से 5 के बीच सोशल मीडिया पर दिए गए बयान में मोहम्मद फरहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी कर रहा था. जिसके बाद अधिवक्ता आरिफ इकबाल ने पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की थी.

मोहम्मद फरहान की इस विवादित टिप्पणी की राज्य सामाजिक नियोजक, मोर्चा संयोजक और अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद आरिफ इकबाल ने निंदा की है. उन्होंने प्रयागराज पुलिस कमिश्नर से मोहम्मद फरहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें – ‘PM की Degree फर्जी है’, इस नेता ने किया प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर बड़ा दावा

मामला संज्ञान में आने के बाद करेली थाने में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर रवि कुमार कटियार की तहरीर पर मोहम्मद फरहान के खिलाफ 1 अप्रैल को करेली थाने में 504 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर दर्ज होने के बाद करेली पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी.

इंस्पेक्टर करेली रामाश्रय यादव अपनी टीम के साथ फरहान के घर पहुंचे. वहां उसके घरवालों से पूछताछ की गई. घरवाले कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए. उसके पिता मोहम्मद नईम ने कहा कि वह कहां हैं, हम लोगों को नहीं पता. घर से लखनऊ के लिए कह कर गया है. वहीं मोहम्मद फरहान ने दूसरा वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक