रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स का सामुदायिक आउटरिच सेन्टर नया रायपुर के सेक्टर 17 में शुरु हो गया है. प्रारंभिक तौर पर इसकी शुरूआत करने के लिए सेक्टर 17 शासकीय आवासीय परिसर के भवन E- 23 में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. शुरूआती तौर पर स्वास्थ्य केन्द्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित हो रहा है. यहाँ प्राथमिक जाँच के साथ ही एक विशेषज्ञ डाक्टर भी बैठेंगे जिससे लोगों को परामर्श के लिए दूर ना जाना पड़े.

इसके शुरू होने से नया रायपुर में रहने वाले हजारों लोगों के साथ ही आस -पास के ग्रामीणों को भी बेहतर चिकित्सा सेवा का लाभ मिल पाएगा. शासकीय आवासीय परिसर में संचालित इस स्वास्थ्य केन्द्र में फिलहाल प्राथमिक चिकित्सा तथा जाँच सुविधाएं उपलब्ध हो पा रही है. आने वाले दिनों में यहाँ सेवाओं के विस्तार की भी योजना है.

इसके अतिरिक्त जल्द से जल्द इसके लिए सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण भी किया जाना है. नया रायपुर में बसाहट में तेजी लाने के लिए मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. इसके तहत शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना पहली प्राथमिकता है. इसके तहत नया रायपुर में 30 बिस्तरों का अस्पताल सेक्टर 29 में संचालित है वहीं सेक्टर 19 राजधानी परिसर में 10 बिस्तरों का अस्पताल पहले से ही सुबह 10 से शाम 6 बजे तक संचालित है.