कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। वायु सेना जवान के साथ ठगी का मामला सामने आया है। वायुसेना में पदस्थ हवलदार से ठगों ने उनके बैंक अकाउंट के 1 लाख11 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामले में 9 महीने बाद भी FIR दर्ज नहीं होने पर वायु सेना में पदस्थ जवान एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचा। इससे पहले वह पुलिस थाने और एसपी ऑफिस के कई बार चक्कर लगा चुका था। मंगलवार की जनसुनवाई में पहुंचे वायु सेना जवान सत्येंद्र प्रसाद को पुलिस अफसरों ने विश्वास दिलाया है कि उनके मामले में जल्द ही एफआईआर की जाएगी और मामले की विवेचना करके दोषियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
दरअसल महाराजपुरा स्थित वायुसेना में पदस्थ सत्येंद्र प्रसाद के साथ यह ठगी 11 जनवरी को हुई थी। उन्होंने अपने क्रेडिट प्वाइंट को क्रेक करने की कोशिश की थी लेकिन उनका क्रेडिट कार्ड काम नहीं कर रहा था। इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर के लिए नंबर डायल किया लेकिन यह नंबर किसी साइबर ठग का था।
ठग ने वायु सेना कर्मी को एनीव्हेयर लिंक APP (Anywhere Link APP) डाउनलोड करने की सलाह दी। एनीव्हेयर लिंक को डाउनलोड करते ही वायुसेना कर्मचारी का क्रेडिट कार्ड ठग के ऑपरेट में आ गया और उसने कुछ ही समय में 1 लाख 11हजार रुपए कई किस्तों में निकाल लिए। मोबाइल पर जब वायु सेना कर्मचारी को मैसेज आए तब उन्हें इस ठगी का पता चला। उन्होंने अगले ही दिन एसपी ऑफिस आ कर मामले की शिकायत की थी और एफआईआर का निवेदन भी किया था लेकिन उन्हें जल्द ही FIR दर्ज करने का आश्वासन देकर टरका दिया गया था। मंगलवार को वायुसेना कर्मचारी सत्येंद्र प्रसाद एक बार फिर पुलिस अफसरों के सामने पेश हुए और अपनी परेशानी बताई। आखिरकार पुलिस अफसरों ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश जारी करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक