शब्बीर अहमद, भोपाल। Billabong School Child Rape Case: राजधानी भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ स्कूल बस ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म के मामले को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने खुद संज्ञान में लिया है। सीएम ने कहा कि दुष्कर्म की इस घटना को चिह्नित अपराध में शामिल किया गया है। इससे मामले की सुनवाई जल्द होगी। वहीं दूसरी तरह शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Education Minister Inder Singh Parmar) ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है। वहीं स्कूल प्रबंधन से भी घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है।

भोपाल में मासूम से दरिंदगीः स्कूल बस ड्राइवर और केयर-टेकर गिरफ्तार, बाल आयोग ने लिया संज्ञान, गृह मंत्री बोले- स्कूल प्रबंधन ने मामले में की लीपापोती, छोटी बच्चियों के माता पिता में भय का माहौल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में ट्वीत करते हुए लिखा कि- भोपाल के एक स्कूल बस में हुई घटना को पूरी गंभीरता से लिया गया है। उक्त प्रकरण में अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दुष्कर्म की इस घटना को चिन्हित अपराध की श्रेणी में लिया गया है, जिससे प्रकरण की सुनवाई जल्द से जल्द हो सकें। साथ ही इस मामले में कठोर से कठोर सजा दिलाने की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जा सके।

वहीं शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। वहीं स्कूल प्रबंधन से भी घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किन कारणों से ये घटना हुई उसकी जांच की जाएगी। जांच के दायरे में जो गलत आएगा उस पर कार्रवाई होगी चाहे वो स्कूल प्रबंधन ही क्यों ना हो।

राजधानी फिर हुई शर्मसार: साढ़े 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, स्कूल बस के ड्राइवर ने दिया वारदात को अंजाम

जानिए क्या है पूरा मामला
भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची के परिजनों ने बस के ड्राइवर पर बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बच्ची के परिजनों का कहना है कि जब बच्ची स्कूल से घर लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे। जब परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने कपड़े बदलने की वजह पूछी। शक होने पर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया। हालांकि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद और शक होने पर परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर घटना की शिकायत की। इसके बाद आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही बस में जाने वाली दीदी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Big Crime Breaking: MP में कोचिंग पढ़ने जा रही तीन छात्राओं का अपहरण, नशीला पदार्थ सुंघा कर किडनैपर बच्चियों को लेकर भागा

गृहमंत्री ने जताई थी नाराजगी
घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने नराजगी जताई थी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर मासूम बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया था। गृहमंत्री ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन ने मामले पर लीपापोती की है। आरोपी हनुमंत और एक महिला को गिरफ्तार किया है। प्रबंधन से भी पूछताछ होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस सीएम को भेजेंगी गुड़िया

भोपाल में बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है। घटना के विरोध में कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा सीएम और स्कूल शिक्षा मंत्री को गुड़िया भेजेंगी। पार्सल के माध्यम से सीएम और स्कूल शिक्षा मंत्री को गुड़िया भेजेंगी।

रेलवे स्टेशन पर मिला 20 दिन का बच्चाः प्लेटफॉर्म नंबर-2 के बाहर बिना कपड़ों के पड़ा था, GRP ने जिला अस्पताल पहुंचाया, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus