एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 – शिवा’ (Brahamastra) अच्छी कमाई कर रही है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने देशभर में 36.5 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि शनिवार को फिल्म ने 41 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म Brahamastra को रिलीज हुए आज 5 दिन है और इसके साथ ही फिल्म ने 4 दिनों में 135 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

ओपनिंग डे पर जहां फिल्म ने देश भर में 36.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि शनिवार को फिल्म ने 41 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने रविवार को हिन्दी में करीब 42.5 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया. वहीं चौथी दिन यानि सोमवार को भी फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है. चौथे दिन फिल्म ने लगभग 16 करोड़ रुपए की कमाई की है.

इसे भी पढ़ें – T20 World CupTeam India: टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 2 धुरंधर खिलाड़ियों की हुई वापसी, जानिए किस-किस खिलाड़ी को मिली जगह …

पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

बता दें कि वीकेंड पर शानदार कलेक्शन के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahamastra) रणबीर कपूर की फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनकी फिल्म ‘संजू’ के नाम था. ‘ब्रह्मास्‍त्र’ देशभर में हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ भाषा में रिलीज हुई है. फिल्‍म की सबसे ज्‍यादा कमाई हिंदी वर्जन से हो रही है. 

‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

पहला दिन, शुक्रवार: 35.5 करोड़ रुपए
दूसरा दिन, शनिवार: 41 करोड़ रुपए
तीसरा दिन, रविवार: 42.5 करोड़ रुपए
चौथा दिन, सोमवार: 16 करोड़ रुपए
कुल कमाई: 135 करोड़ रुपए

इसे भी पढ़ें – Team India Squad: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह…

400 करोड़ में बनी है फिल्म 

बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म (Brahamastra) का बजट करीब 400 करोड़ रुपए है. सबसे बड़ी बात यह है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahamastra) को दुनिया भर में 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इनमें से 5 हजार स्क्रीन्स भारत में हैं और 3 हजार स्क्रीन्स विदेशों में हैं. बताया जाता है कि इस ओवर बजट फिल्म को जितनी बड़ी रिलीज मिली है, इससे पहले इतनी बड़ी रिलीज और किसी फिल्म को नहीं मिली है.