Air India Express Flight: इस वक्त की बड़ी खबर एविएशन सेक्टर से आई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के 300 सीनियर कर्मचारी एक साथ सिक लीव (mass sick leave) पर चले गए हैं। इसके कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) को 78 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द करना पड़ा है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक की 78 उड़ानों को रद्द किया गया है। बीमार होने की सूचना देने के बाद सभी कर्मचारियों ने अपने मोबाइल को बंद कर दिया है। 300 कर्मचारियों के एक साथ सिक लीव के पीछे कारण टाटा (TATA) समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में नए रोजगार टर्म को माना जा रहा है।

3 भाषण… 1 FIR…जानें मायावती ने आकाश आनंद पर क्यों लिया एक्शन ? पढ़ें INSIDE स्टोरी

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे केबिन क्रू के कई सदस्य कल रात से आखिरी वक्त पर बीमार हो गए हैं और इस वजह से कई फ्लाइट्स को या तो कैंसिल कर दी गई हैं या फिर लेट हैं। जबकि हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए चालक दल के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप हमारे यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए हमारी टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

West Nile Fever: वेस्ट नाइल फीवर से कराहा केरल, 80 फीसदी मामलों में नहीं दिखते लक्षण, जानिए यह नॉर्मल फीवर से कितना है खतरनाक

हम इस परेशानी के लिए अपने मेहमानों से ईमानदारी से माफी मांगते हैं और इस बात पर जोर देते हैं कि यह स्थिति हमारी सेवा के स्टैंडर्ड को नहीं दर्शाता है जिसे हम प्रदान करने का प्रयास करते हैं। एयरलाइन ने कहा, “फ्लाइट कैंसिल किए जाने से प्रभावित मेहमानों को पूरा रिफंड या किसी अन्य तारीख के लिए दूसरी फ्लाइट की पेशकश की जाएगी।

Mayawati भतीजे Akash Anand पर फायरः मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने का फैसला लिया वापस, जानें क्यों आनंद को पड़ा उत्तराधिकार से हाथ धोना, इसके पीछे क्या है राजनीतिक संदेश?

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सिविल एविएशन अथॉरिटीज इस मसले पर नजर बनाए हुए है। कई पैसेंजर्स काफी परेशान हुए हैं. उन्होंने एयर कैरियर के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया है। पिछले महीने एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने कुप्रबंधन का आरोप लगाया था और कहा था कि कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

COVID-19 Vaccine पर बड़ी खबरः Covishield Vaccine बनाने वाली कंपनी अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेगी, साइड इफेक्ट के बीच कंपनी का ऐलान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि एयरलाइन के केबिन क्रू के एक ग्रुप ने कल रात अंतिम समय में बीमार होने की सूचना दी है, जिसकी वजह से उड़ान में देरी होने के साथ फ्लाइट कैंसल करनी पड़ी हैं। जबकि हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रू के साथ बातचीत कर रहे हैं। एयरलाइन टीमें सक्रिय रूप से इस इश्यू को देख रही है और समस्या को हल करने का प्रयास कर रही है।

PM Modi Dancing VIDEO: यूजर ने शेयर किया पीएम मोदी का डांस करते वीडियो, पीएम ने रीट्वीट करते हुए दिया मजेदार जवाब