मुंबई। एयर इंडिया के 26 नवंबर को न्यूयार्क-दिल्ली फ्लाइट पर बुजुर्ग महिला पर पुरुष यात्री के पेशाब (Pee-Gate) करने की घटना को लेकर शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अबकी बार Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने वाकये को व्यक्तिगत क्षोभ का विषय करार दिया है, साथ ही ऐसी घटना को बेहतर तरीके से संभालने की बात कही है.

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया के फ्लाइट एआई102 में 26 नवंबर 2022 को घटी घटना स्वयं मेरे लिए और एयर इंडिया के सहयोगियों के लिए अत्यंत क्षोभ का विषय है. इस घटना को लेकर एयर इंडिया की कार्रवाई बेहतर होनी थी. हम इस स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने में कमतर साबित हुए.

चेयरमैन ने कहा कि टाटा समूह और एयर इंडिया अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा और बेहतरी के लिए पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा है. हम इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक-एक प्रक्रिया की समीक्षा के साथ-साथ सुधार करेंगे.

टाटा संस के चेयरमैन का बयान सोशल मीडिया पर आते ही गुस्साए लोगों की टिप्पणियां भी सामने आने लगी है. एक यूजर ट्विटर पर लिखा है कि घटना के 40 दिन बाद अब जाकर नींद खुली है. पहले तो सहयात्री ने फिर फ्लाइट क्रू ने व्हीलचेयर पर बैठी महिला के साथ प्रताड़ित किया, वह भी महीनेभर तक. उसके डीजीसीए को पत्र लिखने के बाद ही एयर इंडिया कार्रवाई को मजबूर हुई. इसके पहले टाटा केवल घटना को ढंकने का काम कर रहे थे.

चार पैग पीने के बाद ही चढ़ गया था नशा

इधर सू-सू कांड में शामिल आरोपी अमेरिकी फर्म वेल्स फार्गो के अधिकारी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लाने के बाद दिल्ली पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने संबंधित फ्लाइट के पायलट, को-पायलट और क्रू मेंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं उक्त फ्लाइट में सफर करने वाले एक शख्स ने न्यूज चैनल को बताया कि यात्रा के दौरान शंकर मिश्रा ने चार पैग लेने के बाद नशे में आ गए थे, और बार-बार एक ही सवाल उनसे किए जा रहे थे. मैने एयर होस्टेस को उस पर नजर रखने के लिए कहा था.

इसे भी पढ़ें –