उज्जैन/दिल्ली। मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्मे एयर मार्शल संदीप सिंह अब भारतीय वायुसेना के अगले डिप्टी चीफ (Indian Air Force Deputy Chief) होंगे. वह एयर मार्शल वीआर चौधरी का स्थान लेंगे. जो वायु सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे. संदीप सिंह 30 सितंबर को एयरफोर्स का प्रमुख पद संभालेंगे. सिंह भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख कहलायेंगे. केंद्र सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है. जिस वजह से भारतीय वायुसेना डिप्टी चीफ का पद रिक्त हो रहा है.

इसे भी पढ़ेः MP: SP हेडक्वार्टर और महिला DSP हेडक्वार्टर ने कांस्टेबल की बंद कमरें में की बेरहमी से पिटाई

एयर मार्शल संदीप सिंह  रूस में 1AF Su-30 प्रोजेक्ट टीम के साथ प्रोजेक्ट टेस्ट पायलट भी रहे हैं. वर्तमान वे में Su-30 Mk-1 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर हैं. रूस में Su-30 परियोजना टीम के साथ एक परीक्षण पायलट के रूप में उन्होंने Su-30 Mk I विमान के नेविगेशन, प्रदर्शन और हथियार रोजगार तर्क को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

इसे भी पढ़ेः मंदिर में ‘सेकेंड हैंड जवानी’ पर थिरकी युवती, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, देखें VIDEO

एयर मार्शल संदीप सिंह ने गांधीनगर में भारतीय वायु सेना के दक्षिण पश्चिम वायु कमान (स्वैक) के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ की बागडोर संभाल चुके हैं. वायु सेना की फाइडर स्ट्रीम से जुडऩे वाले एयर मार्शल एनडीए व एनडीसी के विद्यार्थी रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ेः …जब भोपाल की सड़कों पर घूमने लगे सांसद रवि किशन, टी स्टॉल पर चाय की चुस्की के साथ सुनीं ‘मन की बात’

एयरफोर्स प्रमुख यानी एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह वायुसेना प्रमुख के लिए वीआर चौधरी को सरकार ने चुना है. चौधरी के चीफ मार्शल बनने के बाद उनका पद खाली हो जाएगा. इस पद के लिए एयर मार्शल संदीप सिंह को तैनात करने का फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़ेः यहां किराए को लेकर हुआ विवाद, असामाजिक तत्वों ने फोड़े 8 बसों के कांच

एयर मार्शल संदीप सिंह उज्जैन के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई उज्जैन के सेंट मैरी स्कूल से पूरी की है. संदीप सिंह के पिता केके सिंह भौमिकी अध्ययन शाला में हेड ऑफ़ द डिपार्मेंट रहे.  वे उज्जैन के विक्रम यूनिवर्सिटी कैम्पस में निवास करते थे. फिलहाल उज्जैन में उनके साथ पढ़े हुए मित्र नितिन डेविड और अन्य मित्रों ने शहर के बेटे को देश के बढ़े पद पर नियुक्ति मिलने से ख़ुशी जाहिर की है.

इसे भी पढ़ेः बड़े हादसे का प्रशासन को इंतजार, 1 बाल्टी पानी के लिए रोजाना उफनते रपटे को पार कर रही महिलाएं

प्रोफेसर ब्रजेश पारे ने बताया की उज्जैन के लिए गर्व की बात है. सिंह 1979 में एनडीए में सिलेक्ट हुए थे. संदीप सिंह को शुरू से ही गेम्स का शैक था. अच्छे एथलीट थे, साथ ही क्रिकेट के भी शौकीन रहे. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह उस वक़्त स्कूल के जमाने में अपने हाथों से सांप पकड़ लिया करते थे. वे बहुमुखी प्रतिभा के धनि रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः शराबी पति से महिला ने मांगा गुजारा भत्ता तो नाराज होकर दांत से काट दी नाक