नई दिल्ली। एक बार फिर से विमानन कंपनियों में प्राइस वार शुरु हो गया है. इस प्राइस वार में ग्राहकों को जबरदस्त फायदा होने जा रहा है. अगर आपको कंपनियों के ऑफर अवेल करने में सफल हो गए तो आप 11 या 12 रुपये के बेस फेयर पर हवाई यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं.
इस प्राइस वार की शुरुआत विमान कंपनी स्पाइसजेट ने शुरु की. उसने अपनी 12वीं सालगिरह के मौके पर एक अनोखा ऑफर पेश किया है. ऑफर में मात्र 12 रुपये में हवाई टिकट की पेशकश की गई है. यह डिस्काउंट सिर्फ एक तरफ की यात्रा के लिए ही मान्य होगा। बेस फेयर के अलावा यात्रियों टैक्स और अन्य सरचार्ज भी देने होंगे.
स्पाइजेट की ये है डिटेल
बुकिंग पीरियड: 23 मई, 2017 से 28 मई, 2017 तक
यात्रा का समय: 26 जून, 2017 से 24 मार्च, 2018
न्यूनतम किराया: 12 रुपये (कंपनी के दावे के मुताबिक)
इंडिगो : इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए इंडिगो ने 11 रुपये की स्कीम लांच कर दी. गुड़गांव स्थित इस कंपनी ने स्पाइसजेट को भी पीछे छोड़ते हुए महज 11 रुपये बेस फेयर और कुल 899 रुपये किराये में उड़ान का ऑफर दिया है. हालांकि इंडिगो का यह ऑफर कुछ निश्चित रूट्स और तय फ्लाइट्स पर ही है. बेस फेयर के अलावा आपको टैक्स और अन्य सरचार्ज भी देने होंगे.
इंडिगो की ये है डिटेल
बुकिंग पीरियड: 23 मई, 2017 से 28 मई, 2017 तक
यात्रा का समय: 26 जून, 2017 से 24 मार्च, 2018
न्यूनतम किराया: 11 रुपये (कंपनी के दावे के मुताबिक)
इस वार में जेट एयरवेज के अलावा एयर एशिया जैसी कंपनिया भी उतर आई हैं. ये हैं इन दोनों की कंपनियों के ऑफऱ
जेट एयरवेज: कुछ रूटों पर जेट एयरवेज ने भी बेहद रियायती ऑफर पेश किए हैं. हालांकि, कंपनी के ये ऑफर ग्रुप बुकिंग्स पर मान्य नहीं हैं.
जेट की ये है डिटेल
बुकिंग पीरियड: 24 मई, 2017 से 26 मई, 2017 तक
यात्रा का समय: 15 जून, 2017 से 20 सितंबर, 2017
न्यूनतम किराया: 1,079 रुपये (सभी कर सहित)
एयर एशिया: इस मलयेशियाई एयरलाइंस कंपनी ने वन-वे यात्रा पर कई रियायती ऑफर पेश किए हैं. हालांकि ये कुछ निश्चित फेयर क्लास पर ही उपलब्ध हैं.
ये है एयर एशिया की डिटेल
बुकिंग पीरियड: 23 मई, 2017 से 28 मई, 2017 तक
यात्रा का समय: 23 नवंबर, 2017 तक
न्यूनतम किराया: 1,699 रुपये