रायपुर। 1 नवंबर से शुरू हुए राज्योत्सव का आज आखिरी दिन है. आज बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर केके के शो के साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार है यहां होने वाले इंडियन एयरफोर्स के ‘एयर शो’ का.
वायुसेना के एयर शो का लोगों को बेसब्री से इंतजार
आज भारतीय वायुसेना के जवान रोमांचक प्रदर्शन करेंगे और इसका गवाह बनने के लिए राजधानी के लोगों में भी भारी उत्साह है. एयर शो राज्योत्सव के समारोह स्थल पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी औद्योगिक परिसर के पास शाम साढ़े 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक चलेगा. एयरफोर्स के 4 हेलीकॉप्टर शो का प्रदर्शन करेंगे. एयर शो के लिए सभी तैयारियां कंपलीट कर ली गई हैं.
गौरतलब है कि राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी रायपुर पहुंच रहे हैं. वे शाम 6 बजे राज्योत्सव में शामिल होंगे और विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. साथ ही राज्य अलंकरण समारोह में शामिल होकर 18 नागरिकों और 5 संस्थाओं को सम्मानित करेंगे.