रिपोर्ट- अमित मिश्रा, रायरपुर। एयरफोर्स छत्तीसगढ़ में अपना नया एयर बेस बनाने की तैयारी कर रहा है।  एयर बेस के लिए 900 एकड़ जमीन एनआरडीए से लीज पर ली जाएगी।मुख्यमंत्री और गृहसचिव से भी इसकी अनुमति मिल गई है।  नया रायपुर में बनाए जाने वाले इस एयर बेस में आधुनिक एयरक्राफ्ट, मशीन्स, हथियार और बड़ी संख्या में एयरफोर्स के जवानों को तैनात किया जाएगा।

एयरबेस बनने से ये होंगे फायदे

छत्तीसगढ़ से नक्सल खात्मे को लेकर एयर फोर्स की बड़ी भूमिका हो सकती है। एयरबेस बनने के बाद बहुत ही कम समय में न सिर्फ जवानों को सहायता मिल पाएगी। बल्कि नक्सल ठिकानों पर एयरफोर्स सीधे कार्रवाई भी कर सकती है। एयर फ़ोर्स के एंटी नक्सल टास्क फ़ोर्स के कमांडर अजय शुक्ल ने शुक्रवार को lalluram.com से बातचीत में इसकी तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

उन्होंने बताया कि  नक्सल ऑपरेशन में एयरफोर्स 2005  से राज्य में फोर्स को सहयोग कर रही है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में सबसे हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस कुल 4 एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें MI 17 और MI17B5 हैलीकॉप्टर शामिल है।

फ़िलहाल एयर फ़ोर्स 3 शहरों से ऑपरेशन को अंजाम दे रही है, जिसमें रायपुर, जगदलपुर और रांची शामिल है।  एयर फ़ोर्स कमांडर ने बताया की अब तक एयरफोर्स घायल जवानो को रेस्क्यू  करने के साथ साथ नाईट विज़न ऑपरेशन करने में अहम भूमिका अदा कर रही है। इन एयर क्राफ्ट की खासियत यह है की रात के अंधेरे में नाईट विज़न कैमरे और चश्मे से लैस एयरफोर्स के जाबाज़ नक्सलियों के ठिकानो पर नज़र रखने और उनके ठिकानो को ध्वस्त करने में सक्षम हैं।

यही नहीं एयरफोर्स कमांडर ने यह भी साफ किया की वे अपने ऊपर होने वाले हमलों से एयर क्राफ्ट्स को सुरक्षित करने और आत्मरक्षा में ज़रूरत पड़ने पर नक्सलियों पर अटैक करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।