चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग। देश की रक्षा में तैनात जवान अपनी एमबीबीएस प्रेमिका से आर्य समाज में व्याह रचा ली है. इनकी शादी से आग बबूला युवती के परिजनों ने दामाद के पिता की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पिता के चेहरे पर कालिक पोत दिया और मूत्र पिला दी. अमानवीय कृत्य से परेशान पीड़ित योगराज अग्रवाल ने भिलाई के खुर्सीपार थाना में बंशी अग्रवाल और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अपनी जान को खतरा भी बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

पीड़ित योगराज अग्रवाल ने थाने में शिकायत वो अपने फैक्ट्री जाने के लिए घर से निकले थे कि डभरा पारा चौक से आगे सड़क पर एक गाड़ी सामने आकर खड़ी हो गई. जिससे बंशी अग्रवाल समेत अन्य लोग बाहर निकले और उन्हें गाड़ी से उतारकर मारपीट करते हुए सामने स्थित एक फैक्ट्री के भीतर ले गए. जहाँ उन्हें लात घुसो से पिटाई की. आरोपियों ने घिनौने कृत्य को अंजाम देने के उद्देश्य से पीड़ित के चेहरे पर जला हुआ ऑयल पोत दिया और मूत्र भी पिलाया.

कालिक पोता चेहरा लेकर पहुंचे थाने

इसके बाद आरोपी योगराज अग्रवाल को अधमरे हालत में छोड़कर भाग गए. पीड़ित होश में आने के बाद आपने भाई को फोन लगाकर बुलाया व अपनी शिकायत के लिए कालिक पुते हुए चेहरे के साथ थाने पहुंचा. पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि बेटे की शादी को लेकर यह विवाद पैदा हुआ है. जिसका बदला लेने के उद्देश्य से उन पर हमला हुआ है.

बेटा एयरफोर्स में और बेटी MBBS छात्रा

योगराज अग्रवाल का बेटा अंकित अग्रवाल एयरफोर्स में फाइटर प्लेन में पायलेट है, जो कि ग्वालियर में पदस्थ है. वही बंशी अग्रवाल की बेटी आकांक्षा अग्रवाल एसबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. दोनों आपस में प्यार करते थे और अपने पिता को बिना बताए दोनों ने ग्वालियर के आर्य समाज में शादी कर ली. इस बात को लेकर बंशी अग्रवाल नाराज हो गए और अपने सहयोगी विनोद अग्रवाल, आशीष गुप्ता समेत अन्य के साथ मिलकर हमला कर दिया.

पीड़ित पक्ष को जान का खतरा

बंशी अग्रवाल धमकी देते हुए कहा कि मेरी बेटी अगर 24 घंटे के अंदर घर नहीं पहुंची, तो वो अगली बार जान से भी मार देंगे. घटना में बयान दर्ज कराने पहुंची अंकित की माँ रोते हुए जुबान से कह रही थी कि कल की घटना के बाद पुलिस अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्हें उनके पति व परिवार को बंशी अग्रवाल से जान को खतरा है. घर से थाने तक डर के साये में पहुंचे है. क्योंकि उनके लोग हमारी मोनिटरिंग करा रहे है. कुछ लोगों को हमारा साथ न देने की धमकी भी देते फिर रहे हैं.

दबावपूर्वक शादी करने का आरोप

इस बारे में बंशी अग्रवाल का कहना है कि उनकी बेटी आकांक्षा जो कि MBBS की छात्रा है. उस पर योगराज व उनके परिवार ने दबाव बनाकर जबरन शादी की गई है. वही अपनी पोल खुलने के डर से वो बेबुनियाद इल्जाम लगा रहे हैं.

आरोपियों की तलाश जारी

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित योगराज अग्रवाल के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर संज्ञान लेते हुए उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की पतासाजी भी जारी है.

प्रेमी-प्रेमिका का नहीं आया कोई बयान

अभी तक इस मामले में फाइटर जेट के पायलट जवान अंकित और आकांक्षा का कोई भी बयान सामने नहीं आया है. उन दोनों के कुछ कहने के बाद ही मामले का खुलासा होगा कि सच्चाई क्या है. अब देखना यह होगा पुलिस इस मामले क्या कुछ कार्रवाई करती है.