कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर एयरफोर्स अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत करने की कवायद में जुटा है. इसके तहत एयरफोर्स नए एरिया में बमबारी का अभ्यास करेगा. ग्वालियर जिले के डबरा से लेकर रतनगढ़ माता मंदिर तक करीब 1000 हेक्टेयर के जंगल में एयरफोर्स बमबारी सहित अन्य सैन्य अभ्यास करेगी.
देश के प्रमुख एयरबेस में शुमार ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने की कवायद में जुटा है. एयरफोर्स के पास अभी हवाई अभ्यास के लिए उड़ान क्षेत्र सीमित है. इसे बढ़ाने के लिए एयरफोर्स ने डबरा के गिजोरा स्थित जिगनिया गांव में जमीन ली थी. लेकिन ये भी नाकाफी साबित हो रही है.
लिहाज़ा एयरफोर्स अपने अभ्यास क्षेत्र का और विस्तार करने जा रही है. नया क्षेत्र करीब 1000 हेक्टेयर का होगा. जिसमें एयरफोर्स के फायटर प्लेन उड़ान के साथ बमबारी का अभ्यास करेंगे. मौजूदा स्थिति में यह जमीन वन विभाग की है और शासकीय खसरे में भी दर्ज है.
एयरफ़ोर्स के अफसरों का दावा है कि ये 1000 हेक्टेयर जमीन उनको भारतीय सेना से मिली है. बीते दिनों एयरफोर्स प्रशासन और वन विभाग के उच्च स्तरों के बीच बैठक में यह जानकारी साझा की गई. प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि वन विभाग और प्रशासन मिलकर जमीन का सीमांकन करवाएगा. उसके बाद जमीन एयरफोर्स को सौंप दी जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक