Yogi Cabinet Meeting. लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में 41 प्रस्ताओं पर मुहर लगी है. इनमें 26 प्रस्ताव जलशक्ति विभाग के पास हुए हैं.

बैठक में जलशक्ति विभाग की 26 परियोजनाओं को मंजूरी मिली. बुंदेलखंड की 26 परियोजनाओं को मंजूरी मिली. ललितपुर, झांसी, महोबा, मिर्जापुर, महोबा जैसे जिलों से जुड़ी परियोजनाओं को मंजूरी मिली है. राज्य विश्वविद्यालय से राज्य शब्द हटाने का प्रस्ताव पास हुआ. दो निजी विश्वविद्यालय को लेटर ऑफ इंटेंट देने का प्रस्ताव पास हुआ.

महाकुंभ 2025 की तैयारियों के सम्बंध में प्रस्ताव पास हुआ. 3200 हेक्टयर से बढ़ा कर 4000 हेक्टर में मेला लगेगा. महाकुंभ में घाटों का दायरा बढ़ाया जाएगा. वन विभाग से कुंभ में लकड़ी के लाट लेने के लिए 99 हज़ार के सापेक्ष 79 हज़ार लाट लेने के लिए 236 करोड़ का प्रस्ताव पास हुआ. बिजली विभाग में लोन लेने के लिए 1000 करोड़ का लोन 9.5% की दर से हुडको से लेने का प्रस्ताव पास हुआ. वर्ष 2024 25 की के लिए स्थानांतरण नीति को मंजूरी मिली.

इसे भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट में था पति, तभी आ धमकी बीवी, फिर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO

ट्रांसफर पालिसी को लेकर भी प्रस्ताव पास हुआ है. अब तबादले किए जा सकेंगे. बरेली में फ्युचर यूनिवर्सिटी और गाजियाबाद में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी को मंजूरी मिली है. हुडको से 1000 करोड़ के लिए गए लोन की गारंटी सरकार लेगी. ओबरा में लग रहे दो पावर प्लांट की लागत बढ़ाने को मंजूरी दी. पहले 11705 करोड़ रुपए लागत थी, अब 13005 करोड़ रुपए लागत हो गई है.

आईआईटी कानपुर में बनेगा मेडिकल रिसर्च सेंटर

बलिया के रसड़ा में ट्रांसमिशन सबस्टेशन की लागत 537 करोड़ लागत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई किसानों की जमीन का मुआवजा देने के लिए धनराशि को मंजूरी दी गई. लखीमपुर में हवाई अड्डा बनाया जाएगा. आईआईटी कानपुर में मेडिकल रिसर्च सेंटर बनेगा. 500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने को मंजूरी दी गई. समूह क ख के अफसरों में से 20 प्रतिशत का ही तबादला होगा. ज्यादा समय से जमे अफसरों को ही हटाया जाएगा. 30 जून तक ट्रांसफर किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक