भारती एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है जिसके बाद यूजर्स को ज्यादा डेटा और वैलिडिटी मिल सकेगी. जानिए इन दोनों प्लान की पूरी डिटेल.

नई दिल्ली: देश में टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने और अपनी विरोधी कंपनियों को पछाड़ने के लिए रोज नए ऑफर्स लॉन्च कर रही हैं या अपने वर्तमान में चल रहे प्लान में अपडेट कर रही हैं जिसके क्रम में भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने 199 और 399 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है जिसके बाद यूजर्स को डेटा का जबरदस्त फायदा होने जा रहा है. हाल में वोडाफोन ने अपने 199 और 399 वाले प्लान में अपडेट किया था जिसके बाद आज एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान को अपडेट कर दिया है.

एयरटेल ने अपने जिन प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है उसमें हैं 199 रुपये और 399 रुपये वाला प्लान. 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जिसमें फ्री कॉलिंग (लोकल और एसटीडी) के साथ प्रतिदिन 100 SMS भी फ्री दिए जाते हैं. इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.4GB डेटा दिया जा रहा था जिसको बढ़ाते हुए 1.5 GB कर दिया गया है. जिसके बाद से अब एयरटेल यूजर्स को इस 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 42GB डेटा मिला करेगा.

इसके साथ ही एयरटेल ने 399 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है जिसमें 1.5GB डेटा मिलेगा जो पहले जैसा ही है लेकिन इस प्लान में एयरटेल ने इसकी वैलिडिटी को 70 दिनों से बढ़ाते हुए 84 दिन कर दिया है. इस प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलिंग (लोकल और एसटीडी) और डेली 100SMS के अलावा फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भई मिल रही है. एयरटेल के इस प्लान अपडेट के बाद इसकी सीधी टक्कर वोडाफोन और जियो से होती दिखाई दे रही है.