टेक डेस्क. आप भी 649 रुपये प्रति महीने वाले नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान को सिर्फ 150 रुपये में पा सकते हैं. जिसमें आपको 500 रुपये की छूट मिलेगी. एयरटेल अपने पोस्टपेड प्लान्स में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को फ्री में देता है. इसके लिए दो पोस्टपेड प्लान ऐसे हैं, जिनके साथ नेटफ्लिक्स का प्लान फ्री में मिलता है, लेकिन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको सिर्फ 150 रुपये खर्च करने होंगे. आज हम आपको एयरटेल के ऐसे पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिनके साथ नेटफ्लिक्स आता है.

1499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान, एयरटेल का सबसे महंगा प्लान है. इस प्लान में 200GB का मंथली डेटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. इस प्लान में परिवार के चार सदस्यों को उ्री एड ऑन वॉयस कनेक्शन दिए जाते हैं और हर एड ऑन कनेक्शन को 200GB तक रोलओवर के साथ 30GB डेटा मिलता है. इसके अलावा प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं. अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो नेटफ्लिक्स का स्टेंडर्ड मंथली प्लान, 6 महीने के लिए Amazon Prime और साल भर के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. नेटफ्लिक्स प्रीमियम पाने के लिए ग्राहक को इस प्लान पर अतिरिक्त 150 रुपये का भुगतान करना होता है.

एयरटेल का 1199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान काफी शानदार है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा 150GB मंथली डेटा मिला है, उसके साथ 3 फ्री एड ऑन वॉयस कनेक्शन मिलते हैं. हर कनेक्शन को 200GB तक रोलओवर के साथ 30GB डेटा मिलता है. प्लान में एक महीने के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम और 1 साल के लिए डिजनी+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान में ग्राहक नेटफ्लिक्स प्रीमियम का प्लान लेने के लिए 450 रुपये प्रति माह का भुगतान करके नेटफ्लिक्स मानक में अपग्रेड कर सकते हैं.