Aisa Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में 5 खिलाड़ी सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं. एक खिलाड़ी वो है, जिसने आईपीएल 2025 में आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारी पूरी हो गई है. शेड्यूल और वेन्यू पहले ही घोषित कर दिए गए थे. अब सबकी नजर टीम इंडिया के स्क्वाड पर है. टीम का ऐलान अगस्त के तीसरे हफ्ते में होगा, लेकिन इससे पहले जो रिपोर्ट्स आई हैं, उनमें 5 ऐसे नाम सामने आए हैं, जो लंबे समय के बाद टी20 टीम में लौट सकते हैं. इनमें एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसने 4 साल पहले आखिरी बार भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, लेकिन आईपीएल 2025 में कमाल के प्रदर्शन के चलते उसकी वापसी संभव हो सकती है. आइए जानते हैं वो कौन से 5 स्टार हैं, जो एशिया कप के जरिए टी20 टीम में सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं.

टीम इंडिया में अचानक एंट्री मारेंगे यह 5 खिलाड़ी

  1. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था, तभी से वो बाहर हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब एशिया कप 2025 के जरिए वो टी20 टीम में लौट सकते हैं. मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए सेलेक्टर्स उन्हें टीम में लाने का मन बना चुके हैं. अय्यर ने 51 मैचों में 8 फिफ्टी के दम पर 1104 रन बनाए हैं.

  1. क्रुणाल पांड्या

बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल 2025 में आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने 17 मैचों में 15 विकेट लिए थे और काफी किफायती बॉलिंग की थी. इस दमदार प्रदर्शन के चलते वो पूरे 4 साल बाद टीम इंडिया में एंट्री मारने वाले हैं. क्रुणाल को एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में जगह मिलना तय माना जा रहा है. यूएई की स्पिन पिचों पर वो कमाल कर सकते हैं. आखिरी बार भारत के लिए 2021 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था. अब तक वो 19 मैचों में 117 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट ले चुके हैं.

  1. शुभमन गिल

शुभमन गिल दाएं हाथ के स्टार ओपनर हैं, जो आईपीएल 2025 में अपना दम दिखा चुके हैं. गिल ने आखिरी बार एक साल पहले भारत के लिए टी20 खेला था. हाल में इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने बल्ले से तहलका मचाया और 754 रन कूटे. इस शानदार फॉर्म के चलते उन्हें टी20 टीम में लाए जाने खबर है. गिल एशिया कप के जरिए टी20 टीम में लौट सकते हैं. अब तक के 21 मैचों में वो 578 रन बना चुके हैं, जिनमें 3 फिफ्टी और एक शतक भी शामिल है. (Aisa Cup 2025)

  1. यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल भी एशिया कप के जरिए टी20 टीम में लौट सकते हैं. उन्होंने एक साल पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था. ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग करता है. आईपीएल 2025 में जायसवाल ने 160 के स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए थे. अब तक जो रिपोर्ट्स आई हैं, उनमें जायसवाल के चुने जाने की पूरी संभावना है. इस खिलाड़ी ने 23 मैचों में 36.15 की औसत से 723 रन किए हैं. उनके नाम 5 फिफ्टी और एक शतक भी है.

  1. साई सुदर्श

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए टी20 में सिर्फ डेब्यू मैच खेला है, जिसमें उन्हें बैटिंग नहीं मिली थी. 23 साल की उम्र में साई तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. एक साल पहले उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू मिला था. अब एशिया कप 2025 के जरिए वो टीम इंडिया में लौट सकते हैं. ये वही साई हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए कमाल की बैटिंग की थी. उन्होंने 156 के औसत से 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया था कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद साई को टी20 टीम में लाया जा सकता है.

Asia Cup 2025 के बारे में जरूर डिटेल

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा. 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल होना है. बीसीसीआई की मेजबानी में ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में एक साथ हैं. दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज में 14 सितंबर को पहला मैच हो सकता है. इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में हो रहा है, क्योंकि अगले साल टी20 विश्व कप 2026 होना है. एशिया कप का आगाज 1984 में हुआ था तब से लेकर अब तक 16 बार ये टूर्नामेंट हो चुका है. भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार इसे अपने नाम किया है. 6 बार श्रीलंका और 2 बार पाकिस्तान चैंपियन बना है.